उत्तराखंड के पहाड़ों में घूमना किसे पसंद नहीं है। सभी को छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ों में जाना अच्छा लगता है। लोग वहां की ठंडी मौसम का आनंद चाय की चुस्कियों के साथ लेते हैं। खासकर दिल्ली-एनसीआर के लोग तो जब भी लॉन्ग वीकेंड होता है, वे पहाड़ों की ओर निकल लेते हैं। लेकिन फेमस टूरिस्ट स्पॉट माने जाने वाले उत्तराखंड के मसूरी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग काफी गुस्सा हो रहे हैं।

चाय से भरी बर्तन में थूकता दिखा दुकानदार

दरअसल, वायरल वीडियो मसूरी में चाय बेचने वाले एक वेंडर का है, जो चाय में थूकता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्टॉल लगाकर चाय बेच रहा शख्स चाय से भरी बर्तन में थूक रहा है। वहीं, आस पास खड़े कई लोग चाय पी भी रहे हैं। वायरल वीडियो को भुपी पंवार नाम के एक्स यूजर ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि देहरादून निवासी एक शख्स मसूरी में वीडियो बना रहा था। तभी उसने देखा कि एक चाय बेचने वाला वेंडर चाय से भरे बर्तन में थूक रहा है। उसने ये पूरी घटना अपने कैमरे में कैद कर ली।

पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश

एक्स पोस्ट के अनुसार वो शख्स चाय वाले के पास गया और उसे ऐसा करने से मना किया। साथ ही उससे ऐसा करने का कारण पूछा। इस पर वो नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दी। हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त चाय वाले और एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से वे फरार हैं। कथित आरोपी में से एक मसूरी का ही है, जबकि दूसरा यूपी के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। दोनों धर्म विशेष से संबंध रखते हैं।