Man Climbed on Electricity Poll in Noida Sector 76: दुनिया में सिरफिरे लोगों की कमी नहीं है। ऐसे लोग भरे पड़े हैं जो उल्टी-सीधी हरकतें करके लोगों की परेशानी बढ़ाते रहते हैं। साथ ही खुद के भी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है, जहां एक शख्स हाई टेंशन बिजली के खंबे पर चढ़ गया। खंबे की चोटी पर जाकर वो डांस करने लगा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई पुलिस
m
घटना नोएडा के सेक्टर 76 की है। यहां सोमवार को युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया और डांस करने लगा। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो सेक्टर 113 की पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
खबर है कि युवक करीब दो घंटे तक बिजली के खंबे पर चढ़ा रहा। उसको नीचे उतारने के लिए आसपास के लोगों और पुलिस अधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी। लोगों ने सिरफिरे शख्स को शराब की बोतल दिखाई तब जाकर वो नीचे आया। इस दौरान करीब दो घंटे तक इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
लंबी कोशिश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया
लंबी कोशिश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस संबंध में अग्नि शमन के सीएफओ ने बताया कि 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में एक शख्स के बिजली के खंबे पर चढ़ने की जानकारी मिली थी। ऐसे में वो तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर इलाके का बिजली कनेक्शन भी कट कर दी गई।
मौके पर पहुंचे आधिकारियों ने उसे चेताया तब भी वो नीचे नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि उसे फायर विभाग की हाइड्रोलिक मशीन से नीचे उतारा जाएगा, नहीं तो वो खुद नीचे आ जाए। काफी मनाने के बाद वो नीचे आया।
पुलिस ने घटना के संबंध में कहा कि उक्त युवक मानसिक रोगी लगता है। खंबे से उतार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वो किन परिस्थितियों में खंबे पर चढ़ा था, इसका पता लगाया जाएगा।
