उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाजपा नेता गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद गालियां बकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वीडियो बना रहा शख्स उनका नाम पूछता है तो वह कहते हैं, ‘तुम्हारा बाप हूं’। इसी कहासुनी के दौरान जब नेताजी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए तो एक महिला उन्हें थप्पड़ जड़ देती है।

बीजेपी नेता का वीडियो हो रहा वायरल

मामला लखनऊ का बताया जा रहा है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ, गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ दिखा दे रहा है और अभद्रता कर रहा शख्स बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद अतुल दीक्षित बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता नाम पूछे जाने पर अभद्रता कर रहा है और गालियां बक रहा है। इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की पिटाई करने वाली महिला, वीडियो बना रहे शख्स की पत्नी बताई जा रही है।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा का शासन आये हुए अभी सिर्फ सात साल हुए हैं। कुछ दिन और रहने दीजिये फिर देखिए, जितनी बुराई ये कांग्रेस और सपा की करते हैं, सारी इनके अंदर आ जाएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस महिला ने नेताजी को थप्पड़ जड़कर यह साबित कर दिया है कि यह महिला आयोग की अध्यक्ष बनने के लायक है।’

कुलदीप नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘महिला भी अपशब्द बोल रही है, और उसे हाथ उठाने का अधिकार किसने दिया है? पुलिस में इसकी शिकायत करनी चाहिए थी।’ @Eyadvendu ने लिखा, ‘थोड़ी सी जो पी ली है। डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है, बस थोड़ी गाली ही तो दी है। संस्कारी पार्टी से हैं, संस्कार ही तो दिखाए हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव ही तो कराए हैं।’ नवलकांत सिंहा ने लिखा, ‘मैं पार्टीलाइन से हटकर बात कर रहा हूं। अब कोई राजनीति में आ गया है, तो क्या दो-चार गाली भी नहीं दे सकता? हो सकता है कि पी लिया हो। हो सकता है नाम अतुल हो या जाति से दीक्षित हो… लेकिन ताकतवर होने के बावजूद क्या कोई किसी महिला को गाली भी नहीं दे सकता?’

बता दें कि पुलिस ने अभी तक इस वीडियो का संज्ञान नहीं लिया है। खबरों की मानें तो पुलिस का कहना है कि उन्हें इस वीडियो का संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भाजपा पर तंज कस रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गाड़ी में सवार भाजपा नेता शराब के नशे में थे। हालांकि हम इस वीडियो और दावे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।