उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है ताकि सत्ता बचाई जा सके। वहीं विपक्षी दल में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए जी-तोड़ प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भाषण की खूब चर्चा हो रही है। अपने भाषणों में सीएम योगी अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रहे हैं तो विरोधियों पर जमकर प्रहार भी कर रहे हैं।
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश का सबसे सुरक्षित राज्य है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पत्रकार साक्षी जोशी ने लिखा कि इसके आगे अब और कुछ कहने को बचा ही नहीं, पहले से बेहतर बोलते-बोलते देश को सबसे सुरक्षित कहने तक आ गए। चुनाव क्या क्या न करवाए!
विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही, आपकी डिंपल भाभी के साथ इन 5 सालो में कभी कोई छेड़छाड़ हुई। अगर हुई हो तो बताइयेगा ,मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। सपा में तो बिल्कुल परेशान हो गयी थी, देख लीजिए टीवी पर भी आया था
बिस्ट जीवन नाम के यूजर ने लिखा कि योगी जी का कहना है, यूपी अपराधियों व गुंडों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है। तभी तो किसानों को कुचलने वाला सीना तान कर घूम रहा हैं और दंगे भड़काने वाले मंत्रालय संभाल रहे हैं। आशा श्री नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि क्या कहा, उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित राज्य। झूठ सुनकर मजा आ गया।
एकलव्य जाटव नाम के यूजर ने लिखा कि वही यूपी जहां हाथरस में रेप पीड़िता को आधी रात में जला दिया जाता है और उन्नाव में बेटी का बलात्कार करके दफना दिया जाता है। शर्म करो योगी आदित्यनाथ जी, जहां देखो जाकर यूपी की बेइज्जती करवाते रहते हो।
बता दें कि सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि स्वदेश और स्वाभिमान की बात जब होती है तो महाराणा प्रताप का जिक्र जरूर होता है। महाराणा प्रताप के चेतक पर हमेशा भगवा झंडा होता है…हरा झंडा नहीं होता है। भगवा ही रहेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है। सात अन्य चरण का मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।