Lakhimpur Farmers Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इनदिनों किसान भालू बने घूम रहे हैं। अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए वे भालू के वेश में अपनी खेत में पहरा देते दिख रहे हैं। फसल बचाने की उनकी इस टेक्निक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देश सोशल मीडिया यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बालू की ड्रेस में खेत में घूम रहा है। ऐसा इसलिए ताकि बंदर फसल को बर्बाद ना कर दें। इस संबंध में जब किसान से पूछा गया तो किसान छोटेलाल ने बताया कि बंदर गन्ने की फसल बर्बाद कर रहे हैं। हम बचाने जाते हैं तो वो नोचने को दौड़ते हैं। कुछ बचता ही नहीं है। ऐसे में भालू बनकर बंदरों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इससे भी बहुत फायदा नहीं हो रहा है।

गौरतलब है कि बंदरों को आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। बीते दिनों यूपी के वाराणसी से भी बंदर का वीडियो सामने आया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि एक बंदर लग्जरी गाड़ी पर गिर जाता है, जिससे कार का सन रूफ टूटकर चकनाचूर हो जाता है और बंदर सीधा लाखों की गाड़ी के अंदर घुस जाता है।

इस वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वीडियो में दिख रहा था कि कार के ऊपर बंदर के गिरने के बाद सनरूफ टूट जाता है और वह कार के अंदर चला जाता है। वीडियो देखने वाले लोगों को लगता है कि बंदर को चोट लगी होगी, पता नहीं वह जिंदा बचा या नहीं। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी देर बाद ही बंदर टूटे हुए सनरूफ से हीरो की तरह बाहर छलांग लगाकर निकल जाता है। पढ़ें पूरी खबर…