कुछ घंटों की बारिश से शहर के कई इलाके बेहाल हो जाते हैं। सड़कें नदी बन जाती हैं, घर में पानी घुस जाता है, यहां तक अस्पतालों, पुलिस थाने और रेलवे स्टेशन भी डूब जाते हैं। इसी बीच मुंबई से सटे नवी मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां बनकर तैयार हुए एक रेलवे स्टेशन के सबवे में इतना पानी जमा हो गया कि युवक स्विमिंग करने लगे।
उरण रेलवे स्टेशन का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल हो रहा वीडियो नवी मुंबई में उरण रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसकी निर्माणाधीन इमारत में पानी भर गया है। 6 जुलाई को वायरल हुए 17 सेकंड के वीडियो में तीन लड़के स्टेशन के जिस क्षेत्र में पानी भरा है। वहां स्विमिंग पूल की तरह नहाते और आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उरण रेलवे स्टेशन का अभी तक नहीं हुआ उद्घाटन
उरण रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने वाला है, हालांकि अब इसमें देरी हो रही है। इस स्टेशन के उद्घाटन से पहले जिस तरह पानी भरने की घटना सामने आई, उससे कई सवाल खड़े हुए। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि स्टेशन अभी आम लोगों के खुला नहीं है, अब स्टेशन को कमियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि उरण रेलवे स्टेशन बेलापुर-उरण उपनगरीय कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके शुरू होने का इंतजार नवी मुंबई के लोग काफी समय से कर रहे हैं। नेरुल/बेलापुर को खारकोपर से जोड़ने वाले पहले चरण में नवंबर 2018 में यात्री परिचालन शुरू हुआ वहीं दूसरा चरण जो खारकोपर को उरण से जोड़ता है, इसकी शुरुआत की लोग अभी भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस परियोजना की शुरुआत करेंगे। इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने से बेलापुर से उरण तक पहुंचना आसान हो जायेगा और लोगों को सहूलियत होगी। हालांकि इससे पहले स्टेशन पर पानी भरने और उस पानी में नहाते बच्चों का वीडियो वायरल हो गया है।
