सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुईं थी। बीजेपी में जाने के बाद से ही अपर्णा यादव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बात पर भी चर्चा जोरों पर थी कि वह यूपी इलेक्शन में उतर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, दयाशंकर सिंह यूपी की राजनीति को लेकर एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकार ने दयाशंकर सिंह से पूछा, ‘ जिन लोगों को चुनाव के दौरान जॉइनिंग कराई गई थी, उन लोगों से आपने कुछ वादा किया था।’ दयाशंकर सिंह ने इसके जवाब में कहा कि जिससे जो भी वादा किया गया है, वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने कई नेताओं का उदाहरण देते हुए बताया कि दूसरी पार्टी से आने वाले लोगों को भी कैबिनेट में जगह दी गई है।

अपर्णा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दयाशंकर सिंह कहते हैं कि उनकी ओर से कुछ भी नहीं मांगा गया था। वो केवल पार्टी का काम करने के लिए जुड़ी हैं और लगातार काम भी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ दिन बाद वह हमारे पार्टी की बहुत बड़ी नेता बनेगी। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती नजर आती थी।

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं थी शामिल : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी। बीजेपी की जीत के बाद वह जश्न मनाते हुए भी नजर आई थी। इस जीत के बाद अपर्णा यादव से एक टीवी इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने सवाल किया था कि मुलायम सिंह यादव क्या सपा के हारने से दुखी हैं?

अपर्णा यादव ने इसके जवाब में कहा था कि उन्होंने बीजेपी की जीत के बाद मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। मुलायम ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था। वहीं सपा की हार को लेकर उन्होंने बताया था कि इससे मुलायम सिंह यादव थोड़ा बहुत दुखी जरूर हैं। गौरतलब है कि अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया बा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि हमारे परिवार के सदस्य को अपनी पार्टी में शामिल करके भाजपा हमारा परिवारवाद खत्म कर रही है।