Prayagraj SI Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का है, जो कुछ पूजा पाठ करते दिख रहे हैं। दरअसल, जब उफनती गंगा नदी का पानी उनके घर पहुंचा, तो SI चंद्रदीप निषाद घबराए नहीं। बल्कि, उन्होंने अपने घर में घुस आए बाढ़ के पानी की उसमें भीगकर प्रार्थना की।
पूजा करते हुए कई वीडियो वायरल
मालूम हो कि प्रयागराज में लगातार बारिश के बाद गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गईं, जिससे शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। बाढ़ के पानी के कारण दर्जनों इलाके जलमग्न हो गए हैं। त्रासदी के बीच यूपी के इस पुलिसकर्मी के अपने बाढ़ग्रस्त घर के पास दूध और फूलों से पूजा करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में कार्यरत निषाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसके लगभग 15,000 फ़ॉलोअर्स हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “आज सुबह, जब मैं ड्यूटी पर जा रहा था, मां गंगा हमारे घर पहुंचीं। हमने प्रार्थना की और अपने घर पर उनकी पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय गंगा मैया!”
वीडियो में, उनके घर की नेमप्लेट, जिस पर “निषाद राज भवन, मोरी, दारागंज, प्रयागराज” लिखा है, दिखाई दे रही है। एक अन्य वीडियो में निषाद कमर तक भरे बाढ़ के पानी से होकर अपने घर के अंदर मां गंगा की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आज मां गंगा मेरे घर में पूरी तरह से प्रवेश कर गईं। मैंने अपने घर के अंदर आस्था की डुबकी लगाई। जय गंगा मैया!”
इन वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। जहां कुछ यूज़र्स ने इन परिस्थितियों में उनकी भक्ति की प्रशंसा की, वहीं अन्य ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की गंभीरता पर चिंता जताई। एक यूज़र ने टिप्पणी की, “अगर यही मां गंगा किसी गरीब के घर आ जाएं, तो पूरा घर तबाह कर देंगी। यह बहुत दुख की बात है।”
एक अन्य ने पोस्ट किया, “हम भारतीय इसी तरह लाचारी और भ्रष्टाचार के साथ जीना सीखते हैं। अगले 5,000 सालों में भी कुछ नहीं बदलने वाला है।” बता दें कि प्रयागराज और आसपास के इलाकों में बिगड़ते हालात के बीच, सरकार ने लोगों को निकालने और ज़रूरी सामान पहुँचाने के लिए बचाव दल तैनात किए हैं। लगभग 100 बाढ़ राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं।