उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना एक नया वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यूपी पुलिस मुश्किल से मुश्किल काम को अंजाम तक पहुंचाती है, अपराधी कितना भी शातिर हो यूपी पुलिस उससे एक कदम आगे ही खड़ी रहती है और शराब तस्कर कितना भी दिमाग लगा लें, उनके हाथ कानून से लंबे नहीं हो सकते। यूपी पुलिस का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
यूपी पुलिस ने शेयर किया वीडियो: इस वीडियो में यूपी पुलिस ने आगरा में टैकर में छिपाए गये शराब, झांसी में जमीन के अंदर रखे टैंक से नल के जरिए शराब निकालने, कौशांबी में जमीन के नीचे रखे गये शराब की बरामदी को दिखाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस के अकाउंट पर लिखा गया कि “टैंकर हो या टोटी, आकाश या पाताल, चारो दिशा में फैला यूपी पुलिस का जाल।” हालांकि अब यूपी पुलिस के इस वीडियो से ज्यादा साथ में लिखे गये टैग लाइन की चर्चा हो रही है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: यूपी पुलिस के इस वीडियो पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सौरभ पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “टोटी वाले को जरूर पकड़ना पुलिस जी।” राजेश निशाद नाम के यूजर ने लिखा कि “टोटी का नाम लेते ही कुछ अलग सी फीलिंग आने लगती है महोदय।” दीपेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “जो भी इस यूपी पुलिस के पेज को हैंडल कर रहा है. निश्चित ही बहुत रचनात्मक है, व्यंग्य भी, कटाक्ष भी, संदेश भी और आदेश भी सब सम्मिलित कर दिया है।”
राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “सब ठीक है मगर ये, टोटी से लगता है आप को विश्वास है कि 10 मार्च को योगी ही आएंगे।” अनवर खान ने लिखा कि “टोटी बोलकर अखिलेश भईया जी को ट्रोल कर रहे हो बंधु, आने दो टोटी भईया… सॉरी अखिलेश भईया जी को। तुम्हारे स्टेशन की भी टोटी उखड़वा देंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि “वैसे टैंकर हो या टोटी ये लाइन कुछ ज्यादा ही प्रभावशाली है.. धन्यवाद यू पी पुलिस।”
शैलेश गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “चोर यह भूल जाते हैं कि यह फिल्म पुलिस वालों ने भी तो देखी होगी।” आकाश यादव ने लिखा कि “अरे सर बाबा का बुलडोजर कहां गया? पलट गया क्या कहीं?” अक्षय उपमन्यू नाम के यूजर ने लिखा कि “तस्करों ने फिल्म से आईडिया लिया तो पुलिस ने भी उसको पकड़ने की सिख भी उसी फिल्म से ली, क्या बात है।” आश्विन बरिया नाम के यूजर ने लिखा कि “टोंटी भैया उत्तर प्रदेश पुलिस के इस ट्वीट को खुद से लिंक ना कर लेना पुलिस…पुलिस….ए पुलिस।”
रंजीत कुमार ने लिखा कि “जमीन पर तो ढंग से काम कर लीजिए, आकाश पाताल तो बहुत दूर की बात है। कुछ काम किए हैं. अच्छी बात है लेकिन नाकामियां भी आपके सामने हैं।” विवेक यादव ने लिखा कि “यूपी पुलिस अपने मुंह से खुद तारीफ कर लेती है तो एक कहावत याद आई,”अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना।” शैलेंद्र यादव ने लिखा कि “इस विज्ञापन में टैंकर का रोल तो दिखा पर टोटी का कहीं रोल दिखा नहीं, इसे क्या समझा जाये।”