आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी उन लोगों में शामिल हैं, जो जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। शुभम गुप्ता के शहीद होने की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग इनके घर परिजनों से मिलने पहुँचने लगे। शुभम गुप्ता के परिजनों से मिलने और सहायता राशि देने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस वीडियो पर नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं।

मंत्री के पल्बिसिटी स्टंट पर बवाल

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की मां के हाथ में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपए का चेक दिया। जिस वक्त मंत्री चेक सौंप रहे थे, उस वक्त कैप्टन शुभम गुप्ता की मां रो रही थीं और लोग फोटो खींच और खिंचवा रहे थे।

लोगों को फोटो खिंचवाते और खींचते देख कैप्टन शुभम गुप्ता की मां ने कहा, ”मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ, मत करो. मत करो। मेरे प्यारे बेटे को बुला दो। मेरी दुनिया खत्म हो गई। मेरा सबकुछ खत्म हो गया। मेरे बेटू शुभम आ जा…” सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

विपक्ष ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, ‘ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती मां को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा। शर्म है कि इन्हें आती नहीं।’ रणविजय सिंह ने लिखा, ‘यूपी के आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए। BJP सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे लेकिन इतनी बड़ी राशि यूं ही कैसे दें, फोटो-वीडियो तो बनता है। वीडियो में शहीद की मां कह रही हैं- ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ और फोटो क्लिक हो रही है।’

इसके अलावा उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसे बेशर्मी करार दिया है। उनका कहना है कि शहीद बेटे की मां गुहार लगा रही हैं, लेकिन मंत्री अपनी फोटो क्लिक करवाने में लगे हैं। ये कैसी बेशर्मी है? क्या शहीद के परिवार को अब शांति से शोक भी मनाने नहीं दिया जाएगा।

@Mithileshdhar ने लिखा, ‘देश की रक्षा करते-करते आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता सीमा पर शहीद हो गये। उनकी मां गहरे सदमे में हैं। खड़ी तक नहीं हो पा रहीं, मना भी कर रहीं कि ये प्रदर्शनी मत लगाओ। लेकिन बेशर्म नेताओं को शर्म कहा। जबरी चेक देकर फोटो सेशन करा रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सरकार में बैठे प्रचारजीवियों की संवेदनहीनता देखिये वीडियो में शहीद की मां कह रही हैं- ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ लेकिन इनकी वीडियोग्राफी चालू रही।’

मंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग

बता दें कि वीडियो देखने के बाद लोग इस बात पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं कि रोती हुई मां के सामने चेक लेकर खड़े नेता अपनी फोटो खिंचवा रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह चेक को हाथ तक नहीं लगा रही हैं, इसके बावजूद नेता चेक लेकर उनके आगे खड़े हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं। इस एक वायरल वीडियो के बाद से यूपी सरकार विपक्ष के साथ-साथ आम जनता के निशाने पर आ गई है। इस वीडियो को असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा माना जा रहा है और मंत्री के खिलाफ भी एक्शन की मांग हुई है।