सरकारी स्कूलों में चलने वाले मिड – डे मील से संबंधित खबरें सोशल मीडिया पर अक्सर सामने आती रहती हैं। कभी खाने में कीड़ा निकल जाता है तो वहीं कभी केवल चावल नमक खाते बच्चों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल में बच्ची ने मिड – डे मील के लिए थाली नहीं लाया तो टीचर ने पिटाई कर दी। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए।

अध्यापक ने की पिटाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चे के एक भूल पर प्रधानाध्यापिका ने
ऐसी पिटाई की, जिसकी वजह से उसके मुंह से खून तक निकल आया। इसके अलावा उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि, बच्चे की केवल इतनी भूल थी कि वह मिड डे मील में मिलने वाले खाने के लिए घर से थाली नहीं लेकर आया था।

वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे ने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद वह अपने सहपाठियों के साथ बैठकर घंटों रोता रहा। इसके साथ छात्र ने बताया कि केवल उसकी इतनी गलती थी कि वह घर से मिड डे मील के लिए थाली नहीं लाया था, जिसको लेकर प्रधानाचार्य ने उसकी पिटाई की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र का नाम सूर्यांश है और वह कक्षा 2 का छात्र है।

परिवार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

छात्र की मां ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की पिटाई से बच्चे की नाक से खून बहने लगा था, जिसके बाद उसे सीट पर ही लिटा दिया गया था। मां ने जानकारी दी कि इसके विषय में स्कूल के अन्य छात्रों ने उन्हें बताया। जिसके बाद वह स्कूल पहुंची तो देखा कि बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। छात्र की मां ने प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चे समेत स्कूल से बाहर निकलने की धमकी भी दी।

बीएसए ने कही ऐसी बात

कानपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने इस मामले पर कहा कि वीडियो के संज्ञान में आते ही उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार पटेल से इसकी जांच कराई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ही पता चला कि वीडियो सही है। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।

वायरल वीडियो पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखकर यूजर्स योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसे टीचरों को तो कई सालों की सजा होनी चाहिए। कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने कमेंट किया कि उत्तर प्रदेश के स्कूल, जहां कभी सड़ा खाना परोसा जाता है तो कभी बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जाते हैं, तो कभी बेरहमी से पीटा जाता है। बार-बार स्कूलों की दुर्दशा के वीडियो वायरल होने पर भी योगी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगता।