Barabanki Snake News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे अब तक 41 बार सांप ने डसा है, लेकिन हर बार उसकी जान बच जाती है। इस वजह से डॉक्टर भी हैरान हैं, उनका कहना है कि आमतौर पर यह संभव नहीं है।
बार-बार युवती को ही निशाना बनाता है सांप
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जिले के जवाहरपुर गांव की रहने वाली युवती के परिजनों का दावा है कि उसे 41 बार सांप ने डसा है लेकिन हर बार इलाज मिलने के बाद उसकी जान बच गई है। परिवार की ओर से ऐसा भी दावा किया गया है कि सांप इसी युवती को निशाना बनाता है। परिवार के किसी अन्य सदस्य को सांप ने कभी नहीं डसा है।
हालांकि, डॉक्टरों ने 41 बार डसने वाली बात से इनकार किया है। दरअसल, गांव के रहने वाले मुनव्वर अली की बेटी रहमतुल बानो को गुरुवार की शाम सांप ने डस लिया। परिजन उसे लेकर सीएचसी देवा पहुंचा, जहां उसे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के भाई आज़ाद ने कहा कि उसकी बहन को इससे पहले भी 40 बार सांप डस चुका है। उसके इलाज के लिए वे लखनऊ तक गए हैं और हर बार उसकी जान बची है। यह बात किसी कहानी जैसी या झूठी लग सकती है पर यह ही सच्चाई है।
इधर, देवी सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल दृष्टिकोण से यह स्थिति बिल्कुल रेयर है। फिलहाल युवती की स्थिति स्थिर है। वो खतरे से बाहर है। लेकिन परिजन इसे कोई चमत्कार मान रहे हैं। वहीं, पूरी घटना गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी के मन में केवल यही सवाल है कि आखिर सांप बार-बार युवती को ही निशाना क्यों बना रहे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गोड ने कहा कि यह लड़की कई बार अस्पताल आ चुकी है। हर बार परिजन कहते हैं कि उसे सांप ने काट लिया है। लेकिन एक ही लड़की को 41 बार सांप काटे, यह बात संदेहास्पद है।