यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करते नजर आ रहे हैं। अपनी रैलियों के दौरान जनता से दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार द्वारा किया गया सभी वादा पूरा हो गया है। जन सभाओं से लेकर सोशल मीडिया तक सीएम योगी खूब सक्रिय हैं। उन्होंने विकास को लेकर एक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उनसे कई तरह के सवाल पूछने लगे।
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने बिना भेदभाव किए केवल विकास पर ध्यान दिया है। सीएम योगी के इस ट्वीट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया यूजर्स एक ही जाति के 20 एसपी और 21 डीएम की लिस्ट दिखाने लगे। कुछ यूजर्स ने तो कमेंट किया कि ठाकुर होने के नाते केवल आपने ठाकुरवाद को बढ़ावा दिया है। इसी तरह के कई कमेंट आये।
कशिश नाम की यूजर लिखती हैं कि यह तो बहुत अच्छा जोक है, कृपया एक और सुनाइए। संदीप सिंह पटेल नाम के एक यूजर ने 20 एसपी और 21 डीएम की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह आपको दिखाई नहीं देता है क्या? उत्तर प्रदेश आपसे सवाल पूछता है। श्याम सुंदर नाम के यूजर ने लिखा कि योगी जी कुछ तो लिहाज कीजिए, बीजेपी वालों ने झूठ की भी सीमा पार कर दी है।
रोहित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि अखबारों में आने वाली खबरों से समझ में आता है कि आपकी सरकार में कितना विकास हुआ है। आपकी सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है। आनंद वाली नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि वाह योगी जी वाह, हमें तो इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि बिना भेदभाव के आपने विकास किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार उत्तर प्रदेश को परिवार की जागीर मानकर प्रदेश को आरक जगता की आग में झोंकने का कार्य कर रही थी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि बिना रुके, बिना झुके, बिना डीजे भाजपा की सरकार ने प्रदेश का समग्र विकास किया है।