उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से यूपी में बीजेपी की वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अपनी रैलियों के दौरान वह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया गया है। अमरोहा के हसनपुर में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे सीएम योगी ने मथुरा को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल सीएम योगी ने रैली के दौरान कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बन गया है तो मथुरा और वृंदावन कैसे छूट जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिज तीर्थ विकास परिषद गठित हो चुकी है, जल्द वहां भी भव्य मंदिर निर्माण हिंदुओं की आस्था के सम्मान में कराया जाएगा। उनके मथुरा वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चुनाव आते ही फिर से मंदिर मस्जिद की बात करने लगे, वहीं कुछ यूजर उनके समर्थन में भी कमेंट कर रहे हैं।

सपा नेता घनश्याम तिवारी ने लिखा कि जब बेरोजगारी और महंगाई छोड़ दिया घर घर में…. तो फिर चुनाव में कौन मुंह दिखाएगा.. अब जनता को भटकाना है, भरमाना है। राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने लिखा कि यह मठाधीश मुख्यमंत्री जी हैं, इन्हें गंगा सरयू में तैरती लाशें नहीं दिखी। इन्हें रोजगार के लिए हताश युवक नहीं दिखते। इन्हें बदहाल कानून व्यवस्था नहीं दिखती है, विडंबना यह है कि इन्होंने संविधान पर हाथ रख कर शपथ ली है। हे भगवान, इन्हें माफ कर देना ने संविधान के ‘स’ की जानकारी नहीं है।

मथुरा पर बात करके क्यों शरमाऊं? बोले संबित पात्रा तो सपा प्रवक्ता बोले- आप तो डॉक्टर बन गए, बाकी बेरोजगार घूमें

पत्रकार अजीत अंजुम ने कमेंट किया कि चुनाव में 2 महीने अब बाकी हैं, बीजेपी की ये केवल झांकी है। नवनीत मिश्रा लिखते हैं – अब सीएम योगी भी मथुरा के लिए खुलकर बोल रहे हैं। मुन्ना मालिक नाम के यूजर लिखते हैं – जब राजा गाय, गोबर, मंदिर और मस्जिद की बात करने लगे तो समझ लीजिएगा कि उनके पास काम के नाम पर दिखाने के लिए कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद सियासत में सरगर्मी तेज हो गई थी। दरअसल उन्होंने लिखा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। अब मथुरा की तैयारी है। बीजेपी के मथुरा वाले बयान पर विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी चुनाव हार रही है इसलिए ऐसे बयान दे रही है।