अधिकारियों पर अपना रुतबा दिखाते नेताओं के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह (BJP MLA Anil Singh) का सामने आया है। जिसमें वह अधिकारियों को डांटते हुए कह रहे हैं कि जब वह आया करे तो सभी खड़े हो जाया करें। अनिल सिंह के वायरल वीडियो (Viral Video) पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे।
अनिल सिंह ने अधिकारियों से कही ऐसी बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला पंचायत की एक बैठक चल रही थी। जिसमें जिले के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और सीडीओ के साथ जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे। इस बीच उन्नाव के पुरवा विधायक अनिल सिंह पहुंचने के बाद कहने लगे कि जब पुरवा विधायक अनिल सिंह आया करे तो आप सभी खड़े हो जाया करें, सौ बार कह चुके हैं, अब आगे से होगा तो लिखा पढ़ी कर देंगे। बीजेपी विधायक की बात सुन कुछ अधिकारी उठ गए तो वहीं कुछ लोग बैठे भी रहे।
गुस्से में थे बीजेपी विधायक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक अनिल सिंह जब बैठक में पहुंचे तो वह गुस्से में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पहुंचते ही कहा कि जब विधायक फोन करे तो कम से कम फोन उठा लिया करो, तुम्हारा चपरासी हमको फोन न करे, ये सब नहीं चल पाएगा। ये प्रथा चली गई है, मीटिंग में बड़े अधिकारी कुर्सी पर बैठे और विधायक जमीन पर बैठें। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगली बार अगर ऐसा हुआ तो कुर्सी पलट देंगे।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
पत्रकार रणविजय सिंह ने अपनी सोशल मीडिया से इस वीडियो को शेयर किया। जिस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एनके वर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह विधायक नहीं डायरेक्टर बन गए हैं। गोविंद प्रताप सिंह लिखते हैं कि विधायक जी को चाहिए फुल इज्जत। ज्ञान प्रकाश यादव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – गजब की बेज्जती करवा रहे हैं विधायक जी, अरे धमकी देने से इज्जत थोड़ी मिलती है।
रवि नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गनीमत है कि माननीय विधायक जी ने हाथ पैर जोड़ने के लिए नहीं कहा। अशोक नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – यूपी में सरकारी कर्मचारियों की दुर्दशा देखिए, यूपी के जंगल राज का नमूना है। एनडी चतुर्वेदी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि विधायक जी की क्या हालत हो गई है, अपनी इज्जत खुद मांगनी पड़ रही है।