Viral Video : भारत (India) T20 वर्ल्ड कप (T – 20 World Cup) का सेमीफाइनल (Semi-Finals) हार गया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग कई तरह के मीम शेयर कर रहे हैं। इस बीच एक टीवी चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक चैनल के रिपोर्टर से कहता है कि यहां पर हिंदू – मुसलमान मत कीजिएगा। इस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर मैच में भारत की हार के बाद स्टेडियम के बाहर मौजूद लोगों से प्रतिक्रिया ले रहा। इस बीच एक युवक ने माइक पर कहा, ‘ये केवल एक खेल है, ना हमारे हाथ में है और ना दूसरों के हाथ में है।’ जिसके बाद युवक ने कहा कि यहां पर हिंदू मुसलमान मत करना।
रिपोर्टर ने हटाया
युवक के इतना बोलते ही रिपोर्टर ने उसे धक्का देकर हटा दिया। जिसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि इसके बारे में बाद में बात करेंगे, यहां पर अभी इस पर बात नहीं हो रही है। वहीं हटाए जाने के बाद भी युवक न्यूज़ चैनल को सबसे खराब चैनल बताता रहा। सोशल मीडिया पर लाइव शो का वीडियो वायरल होने लगा तो लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आए।
लोगों के रिएक्शन
सुमित कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि साइड कर देने से सच्चाई छुप जाएगी? भगत राम नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘ये कैसा शॉट मार दिया इस बंदे ने।’ अमित नाम के एक यूज़र ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया कि ये बाउंसर कहां से आ गया? अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि एक अवार्ड तो इसको बनता है।
राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बेचारा रिपोर्टर तो डर गया होगा कि कहीं नौकरी ना चली जाए। विश्वनाथ सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – इस व्यक्ति को तो एक मेडल मिलना चाहिए। गंदगी फैलाने वाले चैनलों को ऐसे ही जवाब मिलेगा तो सही रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम साहिल है। जिसने न्यूज़ वेबसाइट न्यूजलॉन्ड्री से बातचीत में कहा कि मैं अपनी बात बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता था लेकिन रिपोर्टर ने मुझे वहां पर धक्का दिया और मुझे बुरा लगा था। जिसके बाद मैं वहां से चला गया ।