हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जिस राज्य की जनता भाजपा को वोट देकर सरकार बनाएगी। भाजपा उपहार में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता आज के समय में देश की जरूरत है। हिमाचल और गुजरात की सरकार ने भी कहा है कि सरकार आते ही हम इसे लागू करेंगे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है।

केजरीवाल को लेकर क्या बोले गिगिराज सिंह?

केजरीवाल पर बोलते हुए गिगिराज सिंह ने कहा है कि मैं केजरीवाल के बारे में कोई बात नहीं करूंगा, वो शायद सिनेमा के अभिनय से ज्यादा कुछ नहीं करते हैं। पूरे देश ने देखा उन्होंने राम जन्मभूमि को लेकर गालियां दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी नानी कहती है कि मैं ऐसे मंदिर में नहीं जाउंगी जो मस्जिदों को तोड़कर बनाया गया हो। ये वही केजरीवाल है ये अभिनय के मास्टर है। अगर बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार को भी मात दे देते।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि क्या करें अब वो राजनीति में हैं तो बीजेपी को मात दे रहे हैं। बचपन से बड़े होने पर आईआईटी को मात दी, इसके बाद UPSC को मात दी और अब राजनीति में बैठे भ्रष्ट नेतओं को मात दे रहे हैं। @rahuldubeyup यूजर ने लिखा कि इस समय एक ही अभिनेता है जिनकी टक्कर में कोई है ही नहीं, वो दो मिनट में भावुक भी होते हैं और फिर रैली को संबोधित करते हैं।

@MOHDSHA12489970 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल की तो मैं नहीं कह सकता लेकिन अगर मोदी जी होते तो बिगबॉस से भी आगे होते! एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी वाले अमरीश पुरी को भी मात दे रहे हैं। @Virende87550731 यूजर ने लिखा कि भाजपाइयों, अभी तो पार्टी शूरू हुई है। कंस को संहार करने के लिए कृष्ण आ चुका हैl महाभारत चालू हो गई हैl समीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अगर ये बॉलीवुड में होते तो विलेन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देते।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह लोगों को अयोध्या दर्शन करवायंगे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में भी हमने बुजुर्गों को अयोध्या की यात्रा करवाई है। इसी पर केजरीवाल पर भाजपा हमला कर रही है और सवाल पूछ रही है कि मंदिर बनाने के समय तो सीएम केजरीवाल ने कुछ और ही कहा था।