नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज ईडी (ED) द्वारा पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाते हुए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उनके साथ थे। राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कुछ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। वहीं की एक तस्वीर कांग्रेस नेता उदित राज ने शेयर की तो लोग मजे लेने लगे।

उदित राज ने शेयर की यह तस्वीर : कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ थाने में बैठकर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उदित राज ने लिखा कि दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज थाने में गिरफ्तार कर रखा है। वहीं उनके साथ धक्का-मुक्की करती दिल्ली पुलिस की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि तुम जमीन पर जुल्म लिखो, आसमान में इंकलाब लिखा जाएगा। सब याद रखा जाएगा, सब याद रखा जाएगा।

लोगों ने ऐसे किया ट्रोल : यूपी से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने उदित राज की तस्वीर पर चुटकी लेते हुए लिखा कि क्या मजाक करते हैं। गिरफ्तार कहां हैं, आप तो मजे से चाय पी रहे हैं, AC वाले केबिन में अपने साथियों के साथ बैठ कर। बीजेपी नेता हर्ष चतुर्वेदी ने कमेंट किया कि क्या बात है, गिरफ्तारी में भी मौज ले रहे हैं। गजब पोज में फोटो भी ले रहे हैं। प्रयाग नाम के एक ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – ऐसी गिरफ्तारी भगवान सबको दें।

गौरव अग्रवाल नाम के एक यूजर सवाल करते हैं कि गिरफ्तारी ऐसे होती है। AC कमरे में ठाठ से बैठकर चाय कॉफी पीते हुए? वाह उदित जी। तुसी बड़े मजाकिया हो। सतीश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है या फिर आप चाय पानी पीने के लिए पुलिस ऑफिस में गए हो। चीकू शेरगिल नाम के एक यूजर ने पूछा कि चाय पी रहे हैं या कॉफी?

अनुभव त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए पूछा, ‘ क्या मैं यह जान सकता हूं कि गिरफ्तार किए हुए व्यक्ति को चाय पिलाने का रिवाज कानून की कौन सी किताब में लिखा गया है। वो भी बगल में कुर्सी डालकर। जयवीर सिंह नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि अगर थाने में ऐसे खातिरदारी की जाती है तो मुझे भी वहां पर जाना है।