नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन घंटे तक पूछताछ की। वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी निस्संदेह तौर पर बरी होंगे और सच की जीत होगी। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को निराधार बताया।
वाड्रा ने कहा कि विपक्ष केंद्र से सवाल करता है, ऐसे में उन्हें परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई हो रही है। निजी न्यूज चैनल NDTV से बात करते हुए वाड्रा ने इस मामले को ‘विच-हंट’ करार देते हुए ईडी जांच को लेकर अपने अनुभव को बताया।
उन्होंने कहा, “मुझे भी पूछताछ के लिए 15 बार बुलाया गया। मुझसे भी एक दिन में 10-12 घंटे तक पूछताछ की गई। इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से मुझे इस तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। पूछताछ के दौरान एक ही सवाल का जवाब कई बार दिया।” वाड्रा ने कहा कि जब चुनाव होता है या फिर सरकार किसी मुद्दे पर घिरती नजर आती है तो केंद्र यह सब करता है।
उन्होंने कहा कि वे मेरे और मेरे परिवार के नाम का इस्तेमाल विपक्ष के सवालों को दबाने और खुद के मुद्दों को छिपाने के लिए करते हैं। इसके साथ ही वाड्रा ने दावा किया कि तमाम सवालों के जवाब देने के बाद भी सरकार की तरफ से जारी उत्पीड़न के चलते बहुत से लोग देश छोड़कर चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि यहां तक कि ईडी अधिकारी भी किसी को अपने कार्यालय में बुलाना और उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखना अनावश्यक समझते हैं। वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी को लोगों का समर्थन मिल रहा हैं क्योंकि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने की उम्मीद से राहुल गांधी की तरफ देखते हैं।
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड-एजेएल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान ईडी ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। वहीं इसी मामले में ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।