उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सियासत में गर्माहट है। यूपी की राजनीति के दो बड़े नेताओं के बीच सोमवार को ट्विटर वार देखने को मिला। संसद में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से दिल्ली छोड़कर जाने के लिए कहा था। दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी के बयान को झूठा बताया तो सीएम योगी ने एक बाद एक ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला बोला, केजरीवाल ने भी पलटवार किया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस झगड़े में कूद पड़े तो कांग्रेस भी पीछे नहीं रही।
दरअसल पीएम मोदी के संसद में दिए गए बयान को झूठा बताते हुए ट्विटर पर केजरीवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।
इसी पर सीएम योगी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है। अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि झूठइ लेना, झूठइ देना। झूठइ भोजन, झूठ चबेना।। एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि सुनो केजरीवाल,जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…
सीएम योगी के आरोप पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सीएम योगी पर हमला बोला। संजय सिंह ने लिखा कि सुनो आदित्यनाथ। क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है? आप नेता सोमनाथ भारती ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए लिखा कि ये तो बाबा गोरखनाथ के पीठाधीश की भाषा नहीं हो सकती| बाबा योगी जी, आप तो अमर्यादित भाषा पर उतर आये| इस चुनाव में आप उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से तो हटाये ही जायेंगे, साथ साथ में नाथ संप्रदाय के साथियों से निवेदन है कि इन्हें पीठ के मुख्य के मान से भी मुक्त किया जाये!
सीएम योगी और सीएम केजरीवाल केजरीवाल के बीच चल रहे ट्विटर वॉर के बीच में कांग्रेस भी कूद पड़ी। छतीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ। सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं। दोनों ही नागपुर वालों के “Arvind Now” और “Yogi Now” हो।