भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को तंजानिया के अनुभवी मुक्केबाज फ्रांसिस चेका को तीसरे राउंड में हराकर सबको चौंका दिया। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने के बाद अब तक खेले गए आठ के आठ मुकाबलों में विजेंदर विजेता रहे हैं। विजेंद्र ने अपने आठवें मैच में भी विजेंद्र ने फ्रांसिस चेका की तीसरे राउंड में हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब की रक्षा करने में कामयाब रहे हैं। विजेंद्र की जीत के साथ ही ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा। जूजर्स ने उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। विजेंदर ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया था। विजेंदर सिंह ने भी भारतीय मुक्केबाजी इतिहास में कई ऐतिहासिक कारनामे किए हैं। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने बीजिंग ओलम्पिक-2008 में भारत को मुक्केबाजी में पहला पदक दिलाया था।