उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी करते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने जातिगत समीकरण को भी साधने में लगी हुई हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी सत्ता में अपनी जगह बनाने के लिए कई पार्टियों से गठबंधन करने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही वह बीजेपी पर भी हमला बोलने में पीछे नहीं है।
TV9 भारतवर्ष न्यूज़ चैनल पर चल रहे एक इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर से एंकर ने उनसे सवाल पूछा, कुछ छोटी पार्टियों को बीजेपी से नाराजगी थी जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने उनकी समस्या का समाधान किया और वह वापस बीजेपी में चले गए। निषाद पार्टी का भी गठबंधन बीजेपी के साथ हो गया है? आपकी पार्टी ने अभी तक रुख साफ़ नहीं किया है? आप किधर हैं?
इस सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा आपके बगल में है। इस पर एंकर ने हंसते हुए कहा आप मेरे बगल में तो है लेकिन किस सियासी दल के बगल में है? उन्होंने बताया कि हमारा 10 दलों का एक मोर्चा है। जिसमें उन्होंने कई छोटी पार्टियों के नाम गिनवाए।
उनसे शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो ओपी राजभर ने कहा, हमारा प्रयास है कि जो लोग अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। उनको एक साथ मिलाकर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। एंकर ने उनसे सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर पूछा कि पहले आप उनके सरकार में मंत्री थे फिर आपने उनसे अपनी राहें जुदा कर ली? लेकिन निषाद पार्टी बीजेपी के साथ चली गई है ऐसे में उनको लग रहा है कि आपकी भरपाई कर ली जाएगी?
ओपी राजभर ने इस सवाल के जवाब में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यह बीजेपी यूज़ और र्थो वाली पार्टी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जिक्र करते हुए कहा, उनको 2019 लोकसभा चुनाव के 2 साल तक नाराज किया और जब चुनाव आया तो उन्हें मंत्री बना दिया। उन्होंने कहा, मंत्री बना लिया लेकिन समाज बीजेपी से नाराज है।