आज तक न्यूज चैनल पर मंगलवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर कार्यक्रम देशतक में चर्चा के दौरान पेंसिलवेनिया के डॉ. आरसी शर्मा ने कहा कि वैक्सीन कोई ऐसा मंत्र नहीं है, जिसको लगाते ही सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी। कहा अब भी बहुत कुछ खोज करना बाकी है। एंकर अंजना ओम कश्यप के वैक्सीन की उपयोगिता और इसके प्रभाव के सवाल के जवाब में डॉ. शर्मा ने कहा, “साइंटिफिक कम्युनिटी ने क्या गजब ढा दिया। जनवरी महीने में कोविड सार्स सीओवीटी का जेनेटिक मटेरियल तैयार हुआ है। कोड पता चला और तीन कंपनिया तो वैक्सीन बना ही रही हैं, 10 से ज्यादा बनाने की लाइन में है और पचास से ज्यादा कोशिश कर रही हैं। लेकिन बहुत कुछ अभी हल करना है।” कहा कि “वैक्सीन कोई ऐसा मंत्र नहीं है, जिससे सारा डीजीज भस्म हो जाए।”

डॉ. शर्मा ने बताया कि डेफिनिशन के मुताबिक अगर वैक्सीन से 50 फीसदी से कम इंफेक्शन हो और 50 फीसदी लोगों का सेवियरिटी आफ डीजीज कम हो जाए तो उसे हम सफल मानते हैं। लिहाजा अभी बहुत कुछ करना होगा और खोजना होगा।

ऑक्सफोर्ड कंपनी का वैक्सीन सस्ता होगा और स्टोर करना आसान होगा और बाकी दो कंपनियों माडर्ना, फाइजर का थोड़ा महंगा होगा। लेकिन फिर भी सभी कंपनियां सस्ती और अच्छी वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रही हैं।

पिछले 11 महीनों से कोरोना से जूझ रही दुनिया को वैक्सीन की जल्द से जल्द जरूरत है। इसके लिए दुनिया भर में वैज्ञानिक लगे हुए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने भी इस पर कई राज्यों के सीएम के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया और कोविड-19 के प्रति और ज्यादा सतर्कता बरतने की बात कही। पीएम ने साफ कहा कि वैक्सीन की खोज हमारे हाथ में नहीं है। यह वैज्ञानिक ही खोजेंगे, लेकिन उसको आम लोगों तक पहुंचाने और सबको वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम लोगों को तैयार रहना पड़ेगा।