Transgender Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें एक किन्नर बॉगी के भीतर डांस करती नजर आ रही है। मेकअप और पारंपरिक परिधान में सजी-धजी एक किन्नर महाराष्ट्र का एक फोक डांस फॉर्म लावणी करती दिख रही है।

ट्रेन के अंदर किन्नर ने किया लावणी

वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर विभिन्न यूजर्स ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि डांस शुरू करने से पहले किन्नर कहती है कि वो रेल के भीतर ताली बजाकर भीख मांगने नहीं चढ़ी है। वो अपना टैलेंट दिखाया चाहती है। ऐसा कहने के बाद वो डांस करना शुरू करती है। उसके एक-एक स्टेप इतने परफेक्ट थे कि यात्री उसे एकटक देखते रहे।

उनकी अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और अदाएं इतनी प्रभावशाली हैं कि वीडियो ने रातों-रात सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। लोग केवल उनके डांस की नहीं बल्कि उनके आत्मसम्मान और मेहनत की भी सराहना कर रहे हैं।

तालाब के किनारे आराम से पड़ा हुआ था शेर का पूरा परिवार, तभी पानी में हुई हलचल और सामने आया ऐसा जीव, डर के मारे भाग गए वनराज, Viral Video

वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि इस किन्नर ने साबित कर दिया कि अगर हिम्मत और हुनर हो तो कोई भी अपने दम पर सम्मानजनक जीवन जी सकता है। कुछ ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, न कि इन्हें किनारे लगाने की।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई लोगों ने इसे “इंस्पिरेशन वीडियो” तक कह दिया, जबकि कुछ ने यही सवाल उठाया कि आखिर कब समाज किन्नर समुदाय की कला और प्रतिभा को सही पहचान देगा। मुंबई लोकल में प्रतिदिन कई कलाकार यात्रियों के सामने अपनी कला दिखाते हैं, लेकिन इस किन्नर का वीडियो इसलिए अलग है क्योंकि इसमें आत्मसम्मान की आवाज सुनाई देती है।

बड़े प्यार से दूल्हे को पहनाई जयमाला, कुछ ही पल बाद देखा कुछ ऐसा शादी से कर दिया मना, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात

उनका यह कहना— “मैं ताली बजाकर भीख नहीं मांगूंगी” —समाज में फैले उस पुराने नजरिए को चुनौती देता है जिसके कारण किन्नर समुदाय अक्सर मजबूरी में ताली बजाकर पैसे मांगने पर विवश हो जाता है। यह वीडियो सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक मैसेज है कि हर व्यक्ति को अपनी कला के दम पर आगे बढ़ने और इज्जत के साथ जीने का हक है।

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें बताती हैं कि लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और प्रतिभा को सम्मान देने में अब पीछे नहीं हटते। किन्नर समुदाय के लिए यह वीडियो एक उम्मीद की किरण की तरह सामने आया है, जो दिखाता है कि समाज का नजरिया धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बदल रहा है।