समाजवादी पार्टी की नेत्री रुबीना खान का एक बयान इन दिनों खूब चर्चा में आया था। दरअसल, हनुमान चालीसा और आजान के बीच छिड़ी जंग को लेकर उन्होंने कहा था कि हम मंदिरों के सामने बैठकर कुरान पढ़ेंगे। उनके इसी बयान को लेकर एंकर सुशांत सिन्हा ने एक लाइव शो में कहा कि आप हिंदुओं से माफी मांग लीजिए। जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

टाइम्स नाउ नवभारत टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने रुबीना खान से पूछा कि अगर आपको हनुमान चालीसा वाले मुद्दे पर दिक्कत थी तो आप इस पर चर्चा करती। आप लोगों को धमकाने क्यों लगीं? इसके जवाब में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि मैं स्वस्थ नहीं हूं, मीडिया भी मुझसे परेशान करते हुए यह सब सवाल पूछने लगा था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि बीमार आदमी को कुछ चीजें कम समझ में आती हैं, मेरा मतलब गलत नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि मेरा कहने का मतलब केवल यह था कि उन्होंने कहा हम हनुमान चालीसा पड़ेंगे, मेरी तरफ से कहा गया कि हम कुरान पढ़ेंगे। रुबीना खान की इस बात पर एंकर ने कहा कि अगर आपको इस बात का अंदाजा हो गया है तो हिंदू भाई बहनों से माफी मांग लीजिए? इस पर रुबीना खान ने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को तकलीफ हुई है तो मैं माफी मांगती हूं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब से बुलडोजर चलने लगा है, तब से सभी डरने लगे हैं। सौरभ नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – मैडम तो विक्टिम कार्ड खेलने लगीं। मोहन सिंह लिखते हैं, ‘ये यूपी है भैया, योगी आदित्यनाथ के खौफ के आगे बड़े-बड़े माफी मांग लेते हैं।’ बीएसपी नेता विनोद बंसल ने कमेंट किया कि बाबा के बुलडोजर की खनक ही काफी है।

रुबीना खान का बयान : समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खान ने लाउडस्पीकर वाले विवाद में एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि अगर हिंदू अलीगढ़ शहर में किस चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पड़ेंगे तो मंदिरों के सामने सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं कुरान पढ़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मुस्लिम धर्म को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने की कोशिश ना करें, इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।