समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसी को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से पूछा कि अगर अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल सीट से जीत जाते हैं तो आप इस्तीफा दे देंगे? एंकर के सवाल पर सुब्रत पाठक गोलमोल जवाब देते नजर आए।

दरअसल यह डिबेट टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के कार्यक्रम में हो रही थी। इस डिबेट के दौरान एंकर ने बीजेपी एमपी सुब्रत पाठक से पूछा – आप राजनीतिक रूप से कह सकते हैं कि अखिलेश यादव को हरा देंगे लेकिन उसका दम दिखना चाहिए? इस पर सुब्रत पाठक ने कहा, ‘ मुलायम सिंह यादव वहां कैसे जीते थे यह हर कोई जानता है।’ एंकर ने पूछा – हमें नहीं पता है आप बताइए?

पाठक ने जवाब दिया कि मुलायम सिंह यादव का लोग मैनपुरी में सम्मान करते थे इसलिए उन्हें जीता दिया क्योंकि लोगों को लगता था कि उनका यह आखरी चुनाव है लेकिन उसके बगल में ही उनकी बहू डिंपल यादव और उनके भतीजे को हरा दिया था। उनके इस जवाब पर एंकर ने पूछा कि उनकी बहू को आपने हरा दिया तो यह हो सकता है कि मोदी जी के नाम पर लोगों ने आपको वोट दे दिया हो?

इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास योगी और मोदी जैसे नेता हैं। जिन्होंने अपने परिवार को परिवार नहीं बल्कि देश की जनता को अपना परिवार माना। उनके जवाब पर एंकर ने पूछा कि आप 100 प्रतिशत कॉन्फिडेंस हैं कि अखिलेश हार जाएंगे? पाठक ने कहा कि निश्चित रूप से वहां की जनता इनको हराएगी क्योंकि इनकी असलियत सबको पता चल गई है।

एंकर ने उनसे कहा कि आज यहां पर कह कर जाइए कि अगर अखिलेश यादव करहल से हार जाएंगे तो आप अपने पद से इस्तीफा दे देंगे? इस सवाल पर सुब्रत पाठक ने सही से जवाब न देकर कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उनको दांव लगाना था तो जाकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ते। एंकर ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ ने इतना काम किया है तो करहल से जाकर चुनाव लड़ लें।