आपने अपराधियों को बंदूक के साथ जश्न मनाते या डांस करते हुए फिल्मों और रियल लाइफ कभी न कभी जरूर देखा होगा, लेकिन आपने कभी किसी पुलिसकर्मी को ऐसा करते नहीं देखा होगा। हम आपको ऐसे ही एक पुलिसकर्मी से मिलाते हैं जिसने एक बीजेपी पार्षद की बर्थडे पार्टी में ना सिर्फ बंदूक के साथ डांस किया बल्कि उनपर कई राउंड फायरिंग करने के भी आरोप लगे हैं।
जेलर ने बंदूक के साथ लगाए ठुमके
दरअसल, ये पुलिसकर्मी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली की मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं जिनका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। वायरल वीडियो में दीपक शर्मा एक पार्टी में डांस के दौरान सरकारी रिवॉल्वर लहराते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर उन पर आरोप ये भी लग रहे हैं कि उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि जनसत्ता इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला गुरुवार 8 अगस्त की रात का है। नार्थ-ईस्ट दिल्ली के घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता के पति के जन्मदिन के मौके का है। पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी का आयोजन सीमापुरी थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में हुआ था, जहां मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे।
साथ में डांस कर रहे लोगों ने बार-बार किया मना
इस बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा अपनी सर्विस रिवॉल्वर को हाथ में लेकर नाच रहे हैं, तो कभी नाचते नाचते हवा में लहरा रहे हैं। वीडियो में आयोजन स्थल का कर्मचारी जेलर दीपक शर्मा को लगातार ऐसा करने से मना भी कर रहा है और रिवॉल्वर अंदर रखने के लिए भी अपील कर रहा है।
हुआ एक्शन, डीजी ने किया सस्पेंड
मगर अपनी मस्ती में मस्त दीपक शर्मा को कर्मचारी की अपील से कोई फर्क नहीं पड़ रहा और वो लगातार सर्विस रिवॉल्वर लहराते हुए नाचते रहते हैं। मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा का ये वीडियो इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह तेजी से वायरल हो चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई हुई DG ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच के लिए 15 अधिकारियों की जांच कमेटी भी बनाई गई। डीसीपी शाहदरा को जेलर के आर्म्स लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए डीसीपी लाइसेंसिंग को भी खत लिख दिया है।