बाघ (Tiger) के सामने से जिंदा वापस आने की बात पर शायद ही कोई यकीन कर पाए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ यही दिखाया गया है। जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें एक बच्चा बाघ के बाड़े में गिर जाता है। बावजूद इसके वह बच्चा सुरक्षित बाड़े से बाहर आ जाता है और हैरानी वाली बात यह है कि उस बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने वाला कोई और नहीं बल्कि बाघ ही होता है।
बाघ के बाड़े से जिंदा आया बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बाघ के बाड़े में गिरा हुआ है। ऊपर से लोग और उस बच्चे के माता-पिता बच्चे को बाहर निकालने की मदद मांग रहे हैं। उधर बाघ की नजर भी बच्चे पर पड़ जाती है। अब बाघ धीरे-धीरे बच्चे की तरफ बढ़ता है। बाघ को बच्चे की तरफ आता देख ऊपर से चिल्ला रहे लोग और घबरा जाते हैं और वह मदद के लिए और तेज चिल्लाने लगते हैं, लेकिन इस बीच बाघ उस बच्चे के एकदम करीब आकर खड़ा हो जाता है।
बाघ की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल
टाइगर के इतने करीब आ जाने के बाद लोग उम्मीद छोड़ देते हैं कि वह बच्चा सही सलामत रह भी पाएगा, लेकिन तभी चमत्कार होता है। वह बाघ बच्चे को प्यार करता है और फिर अपने दोनों पंजों से बच्चे को उठाकर बाड़े के बाहर खड़े लोगों को पकड़ा देता है। बच्चे की मां तुरंत बच्चे को पकड़ लेती है। बाघ की इस दरियादिली ने लोगों को दिल जीत लिया। लोग एकदम से तालियां बजाने लगते हैं।
क्या असली है यह वीडियो?
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Dogs are our lives नाम के अकाउंट से 1 जनवरी 2026 को पोस्ट किया गया है। 24 घंटे के अंदर वीडियो को 10 लाख के करीब यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो की सत्यता पर लोग सवाल उठा रहे हैं। अधिकतर लोगों ने इस वीडियो को AI जनरेटेड वीडियो बताया है।
हालांकि X के ही AI टूल Grok ने वीडियो की सत्यता से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि यह वीडियो तो असली है, लेकिन यह घटना असली नहीं है बल्कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है। Grok ने जवाब में बताया है कि यह वीडियो पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर नौमान हसन ने अपने भतीजे और पालतू बाघ के साथ शूट किया है।
