उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले से आई एक खबर पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, यहां से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। एक घर में चोरी करने घुसे चोर जब सामान बटरोते – बटरोटते थक गए तो किचन में जाकर चाय बनाई, और उसके बाद फिर से चोरी करने में लग गये। इस खबर पर कुछ लोग चुटकी लेते हुए लिखा रहे हैं कि बाबा के राज में चोरों को भी खूब सुकून मिला हुआ है।
जानिए पूरा मामला
बस्ती में रहने वाला एक परिवार कई दिनों के लिए लखनऊ (Lucknow) गया हुआ था। ऐसे जब परिवार वापस आया तो घर की हालत देख सभी के होश उड़ गए। वहीं जब घर के लोग रसोई घर में घुसे तो समझ में आया कि चोरों ने कितनी इत्मीनान से चोरी की है। क्योंकि चोरों ने बाकायदा चाय बनाकर पी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर से करीब 2 लाख के जेवर और 10 हजार कैश चोरी हो गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया,”थाना सोनहा में बीती 15 नवंबर को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक परिवार 27 अक्टूबर को बाहर चला गया था। जब वापस लौट के आया तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है, जिसके बाद परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो टीमों को कार्रवाई करने के लिए लगा दिया गया”।
लोगों ने यूं ली चुटकी
पत्रकार रणविजय सिंह कमेंट किया,”यूपी के बस्ती में चोर एक घर में चोरी करने गए। काम बहुत ज्यादा रहा होगा तो चोरों को थकान लग गई होगी। फिर चोरों ने घर में ही इत्मीनान से चाय बनाई, चुस्कियां लेकर चाय निपटाई और सारा सामान लेकर चले गए। चाय का बर्तन नहीं धुला, चिंता की बात ये है।” पूजा त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – कुछ काम तो घर वालों के लिये भी छोड़ दिया जाये, पूरा काम बेचारे चोर करें। रविंद्र शुक्ल नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”चाय बर्तन अब उत्तर प्रदेश पुलिस आकर धुलेगी।”
अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हो सकता है यूपी पुलिस वाले ही हो, मुफ्त मे चाय पीने का शौक इन्हें चोरों से भी ज्यादा है। सुमन शर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा – बाबा के राज में चोरों को भी बहुत सुकून मिला हुआ है। सूरज सिंह नाम के यूजर ने कमेंट किया,”गजब का रामराज्य चल रहा है।” अविनाश नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि चोर बड़ा चालाक लगता है।