कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद 26 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यभार भी संभाल लिया है। इससे पहले खड़गे सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद नेहरू और इंदिरा गांधी को भी नमन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मधुसूदन मिस्त्री समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर आये थे।
क्या बोले उदित राज?
खड़गे को अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर लिखा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भार लेने पर बहुत बधाई। कांग्रेस पार्टी ही है जहां जनतांत्रिक तौर से गरीब व दलित परिवार में जन्मा इस ऊंचाई तक पहुंच सका। उदित राज के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@imSaffronAshu यूजर ने लिखा कि आप से अधिक योग्य उम्मीदवार कोई नहीं था। @RABBU_MAHARAJ यूजर ने लिखा कि जब दलित महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बने थे तो वह आपको भाजपा के एजेंट नजर आते थे। @Gaurav_kumar74 यूजर ने लिखा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से दलितों की आधी से ज्यादा गरीबी तो खत्म हो चुकी है, उदितराज जी को प्रधानमंत्री बना दो तो देश की पूरी गरीबी खत्म हो जाएगी।
@SVisena यूजर ने लिखा कि सोनिया और राहुल इस बात को भली भांति जानते हैं कि किसी युवा के हाथों में कांग्रेस की कमान दे देंगे तो कमान हम लोगों के हाथ से निकल जायेगी। @veeruabhi यूजर ने लिखा कि 22 साल में एक गैर नेहरू अध्यक्ष चुन पाए तो किस बात की लोकतांत्रिक पार्टी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दलित सीताराम केसरी की क्या हालत की थी भूल गए क्या? @hridaynath1060 यूजर ने लिखा कि 2024 की हार का ठीकरा फोड़ने के बाद खड़गे जी को पदमुक्त कर दिया जाएगा। लगे रहिए उदित जी 2024 में आपका अध्यक्ष बनना तय है।
बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व को 24 सालों के बाद गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को कमान दी गई है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सबसे बड़े नेता तो अब भी राहुल गांधी ही रहेंगे क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते थे, उन्होंने कहा कि राहुल ही ऐसे नेता हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं।