उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियां सत्ता के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर यूपी के सीतापुर जिले में एक समाचार चैनल द्वारा डिबेट का आयोजन किया गया था। इस लाइव डिबेट के बीच में एक गाय आ गई। जिसको लेकर कांग्रेस नेता शमीना शफीक ने बीजेपी पर तंज कसा। जिस पर बीजेपी नेता अजय गुप्ता ने जवाब दिया कि यह विपक्षियों के द्वारा यहां लाई गई है।
दरअसल यह डिबेट यूपी तक चैनल के कार्यक्रम ‘यूपी किसका’ में हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस नेता ने खुले जानवर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या हो गई है। शहर से लेकर गांव तक गाय चोटिल अवस्था में दिखाई देती हैं। इसी बीच रिपोर्टर ने कहा कि हमारे डिबेट के बीच में भी गाय आ गई है। इसको लेकर जब बीजेपी नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा – यह गाय तो यहां विपक्षियों के द्वारा लाई गई है।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं आपकी बातों से इत्तेफाक रखता हूं लेकिन हमने गाय के काटने पर प्रतिबंध लगाया। बीजेपी नेता ने दावा किया कि गाय के लिए सीतापुर में भी कई गौशाला बनाई गई है। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि फिर इस गाय को गौशाला में रहना चाहिए था? इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि यह नगरपालिका का काम है।
इस डिबेट में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता संतोष प्रजापति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं चौकीदार बनूंगा लेकिन देश के पूरे किसान को उन्होंने चौकीदार बना दिया है। आज हमारे देश का किसान पूरी रात जागकर खेतों की रखवाली कर रहा है।
कांग्रेस नेता से रिपोर्टर ने पूछा कि अगर आप की सरकार आएगी तो इसके लिए क्या करेगी? इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार गौशाला खोलकर गाय की सेवा कर रही है और किसान भाइयों की फसल का नुकसान न हो उसका भी ध्यान रख रही है। उसी मॉडल को हम यूपी में भी लागू करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 10 मार्च को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।