बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है। कहा जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू मिलकर सरकार बनायेंगे और बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। हालांकि बैठकों का दौर चल रहा है, कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ लेकिन इसी बीच तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। 

तेजस्वी यादव की बहन ने किया ट्वीट

रोहिणी आचार्य ने एक गाना शेयर कर लिखा कि “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी”। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘भोले बाबा की कृपा से होगा चमत्कार सावन के महीने में माफीवीरों की टोली का विनाश।’ रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर तीखा हमला भी किया।

भाजपा पर रोहिणी आचार्य ने कसा तंज

रोहिणी ने लिखा कि ‘बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है, लोकतंत्र का चीर हरण करना इनके लिए तो बाएं हाथ का खेल है, मगर जनता इनके नापाक मंसूबे को समझ चुकी है और आने वाले वर्षों में बिहार ही नहीं पूरे देश से इनका सफाया होना तय है।

विकी राजपुरोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काश इस सत्ता के लालच से दूर होकर सोचते तो बिहार आज इतना पिछड़ा हुआ नहीं होता।’ ललित नाम के यूजर ने लिखा कि “लालटेन धारी” नहीं “भगवाधारी” होता है। लालटेन को धारण नहीं किया जाता। भगवा को धारण किया जाता है, लालटेन को तो लटकाया जाता है।’ सलमान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैडम मुख्यमंत्री से कम में समझौता मत करना इस बार, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।’

सोनिया शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो ये बोलने लगे थे लालू ख़त्म…तो उन्हें बता दो कि “जब तक है समोसे में है आलू, बिहार में रहेंगे लालू”।’ रूचि झा नाम कि यूजर ने लिखा कि ‘जो एक नारा नहीं दे सकता वो सरकार क्या चलाएंगे। कम से कम नारा तो ना चुराती।’ भुवन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिहार में विचारधारा का मिलन समारोह! बस अब याद रहे की BJP के गुंडों पर कोई मेहरबानी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो दंगा भी वही करेंगे और बोलेंगे कि जंगल राज रिटर्न!’

बता दें कि जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने विधायकों से कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की है। उन्होंने हमें अपमानित करने का काम किया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में जो भी राजनीतिक परिस्थिति बने, वे हर हाल में नीतीश कुमार के साथ हैं।