बिहार में हुई हिंसा पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है। तेजस्वी यादव द्वारा किये गए इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है। इसके साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि ऐसे बयान देकर लापरवाही से पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने आरएसएस और भाजपा पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,’बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे। जय हिन्द।’

बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने तेजस्वी के ट्वीट पर जवाब दिया,’बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू, यही गलती आपके UP वाले रिश्तेदारों ने भी की थी, मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के वक्त,चुन चुनकर हिंदुओं को सताने की,आज उनका हश्र देख लीजिए और अपने हश्र को तैयार रहिए।’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने मारा ताना

@IamRaviprashant नाम के एक यूजर ने कहा- सुनिए तेजस्वी जी इसमें किसी संघी की कोशिश नहीं थी। संघी पर आरोप लगाकर अपनी लचर कानून व्यवस्था पर पर्दा न डालें। आपके प्रशासन की लापरवाही के कारण दंगे हुए। @Biharyouth1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- चलो 2 दिन बाद ही सही, आपको याद तो आया कि आप सरकार में हैं। @Shanktan नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अपनी नाकामी का ठीकरा संघ और भाजपा और हिंदुओं पर डाल कर आप ऐसे बच नहीं सकते।

@vivekvashistha_ नाम के एक यूजर ने कहा कि सुनिए तेजस्वी जी, आपकी सरकार का ठीक वैसा हाल हो गया है, जैसे जब परीक्षा में कोई बच्चा फेल हो जाता है तो वो खुद अपनी गलती स्वीकारने की बजाय मास्टर पर दोष मढ़ देता है।

@aditya_shashi नाम के एक यूजर लिखते हैं- अपनी नाकामी को भाजपाई प्रयोग मत बताइए। सरकार में आप, पुलिस आपकी..फिर भी हिंसा हुई, मतलब आप नाकाम रहें। बात बस इतनी है। @chandan_stp नाम के एक यूजर ने पूछा- दंगे के वक़्त आप क्या कर रहे थे? अखिलेश भैया की तरह ढुलमुल मत रहिये वरना सत्ता से बाहर हो जायेंगे।