Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता जनता से जुड़ने में लगे हुए हैं। युवा वोटर्स पर सभी की नजर है। उनसे कनेक्ट करने के लिए विभिन्न पॉलिटिकल कैंपेन चलाए जा रहे हैं। इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

लड़कों के ग्रुप के साथ दिखाई पड़े

वीडियो में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रील्स बना रहे लड़कों संग ठुमका लगाते दिख रहे हैं। वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है में नेता प्रतिपक्ष एक लड़कों के ग्रुप के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। वो पहले उनसे GenZ वाले डांस स्टेप सीखते हैं और फिर उनके साथ डांस करते हैं।

एक ही नहीं तेजस्वी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो रील्स बना रहे लड़कों संग अपनी स्टाइल में भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं। जबकि एक वीडियो में वो अपनी पत्नी राजश्री के साथ उन्हीं रील बना रहे लड़के-लड़कियों संग सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे और बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो संभवतः जेपी गंगा पथ का है, जो अब वायरल हो रहा है।

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष के इस कदम को साफ तौर पर चुनाव प्रचार से जोड़कर देखा रहा है। उनके इस कदम को युवा वोटर्स से जुड़ने की कोशिश समझा जा रहा है। चूंकि वो खुद भी एक युवा नेता हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि अगर वो युवाओं से कनेक्ट कर पाए तो चुनाव पार्टी को इसका बड़ा फायदा हो सकता है।

साथ ही पत्नी राजश्री के साथ युवाओं से मिलने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं है। वायरल वीडियो के संबंध में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चुनाव में भले ही प्रत्यक्ष रूप से नहीं पर अप्रत्यक्ष रूप से राजश्री भी अपनी भूमिका निभाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसी चर्चाएं सामने आईं हैं कि राजश्री भी राजनीतिक मैदान में कदम रख सकती हैं।

‘जनता दर्शन’ में पहुंची बच्ची ने सीएम योगी से की ऐसी डिमांड, सुनकर लगे मुस्कराने, अधिकारियों को फौरन दिया ये आदेश, भर आया मां-बेटी का दिल, Video Viral

हालांकि, लालू परिवार हमेशा इस बात को खारिज करता रहा है। बहरहाल, चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यह कदम आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।