बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली स्थित एम्स चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले के मुकाबले लालू प्रसाद यादव की तबीयत काफी ठीक है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।
तेज प्रताप यादव का ट्वीट : लालू के बेटे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना की चापलूसों की। कुछ बाहर वाले लोग खुद को मुंह मियां मिट्ठू बता रहे हैं, भोला भाला बन पिता जी की सेवा का दिखावा कर रहा। ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
उन्होंने अगले ट्वीट में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के फायदे बताते हुए लिखा कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले इस अज्ञानी को ये नहीं पता है कि इस महा पाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी। हालांकि तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है।
यूजर्स के रिएक्शन : देवेंद्र विक्रम सिंह नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि आप का मतलब तेजस्वी यादव से तो नहीं? एक यूजर ने लिखा – तो फिर बाहर क्यों नहीं कर पा रहे हो? विशाल नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ बीमारी के समय भी यह सब कैसे कर लेते हो?’ सौरभ श्रीवास्तव नाम के एक यूजर पूछते हैं कि शरद यादव पर तो निशाना नहीं साध रहे हो?
एक अन्य यूजर द्वारा लिखा गया कि तेज प्रताप भैया कहीं आपको ही बाहर का रास्ता ना दिखा दिया जाए। श्याम सिंह नाम के यूजर ने लिखा – सच्चाई तो यह भी है कि पार्टी के लोगों ने आपको ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ललित कुमार नाम की एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि नाटक तो तुम कर रहे हो। पिता अस्पताल में हैं और तुम घर पर बैठकर ट्वीट कर रहे हो। राजेश मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इस बात पर तो चलिए आपके साथ एम्स के बाहर बैठकर गीता का पाठ करते हैं।