बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव साइकिल से अपने दफ्तर जाने की शुरुआत कर चुके हैं। कई बार तेज प्रताप यादव साइकिल से सफ़र करते हुए देखे जा चुके हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप साइकिल से ऑफिस जा रहे हैं और पत्रकार उनके पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
साइकिल से दफ्तर के लिए निकले तेज प्रताप यादव
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ साइकिल से दफ्तर के लिए निकले तो पत्रकारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पत्रकार दौड़ते हुए तेज प्रताप का पीछा कर रहे थे और तेज प्रताप यादव साइकिल की स्पीड तेज कर आगे निकल गए। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@raksha_s27 यूजर ने लिखा कि तेजू भैया की तरफ से पत्रकार को दौड़ाने का काम किया गया। @RaviSis48297494 यूजर ने लिखा कि ये तो शायद प्राइवेट पत्रकार है। @PradeepBhukal यूजर ने लिखा कि पत्रकारों का मोटापा कम करने की धुन कैसे सवार हो गई है नेताओं में? @Mithileshdhar यूजर ने लिखा कि ठीक ठाक कैलोरी बर्न हुई होगी।
एक यूजर ने लिखा कि इस चक्कर में पत्रकार महोदय की फिटनेस, बीपी, हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर सब ठीक हो गई होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोदी जी को टक्कर यही बंदा दे सकता है। @salman_khan51 यूजर ने लिखा कि तेज भैया के चक्कर में कहीं ये लोग चोटिल ना हो जाएं, वहीं तेजू भैया तो साइकिल की स्पीड बढ़ाए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक बात अच्छी है कि इनके सुरक्षाकर्मी के पास साइकिल है, साहब तो वैसे ही दौड़ा देते हैं।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आये थे, जब वह बृंदावन जा रहे थे। जब मैं सैफई पहुंचा तो नेता जी से मैं मिला, मैंने नेता जी के साथ साइकिल से गाँव घूमने की इच्छा जताई। हम दोनों साइकिल से गाँव घूमने निकले। रास्ते में एक महिला भी मिली जिससे नेता जी ने मेरी पहचान कराई। इसके बाद हम एक शादी में भी शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने नेता जी से राजनीति पर भी चर्चा की, उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया।