बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। रोजाना वह कुछ पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बच्चा लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री कर रहा है। जिसे देखकर तेज प्रताप यादव खूब खुश हो रहे हैं।

बच्चे ने की ऐसी मिमिक्री

तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बिल्कुल उनके बगल में बैठा हुआ है। इस दौरान बच्चा लालू प्रसाद यादव की तरह भाषण देते हुए रहता है, ‘भागलपुर के लोगों मोदी जी ने आपके क्षेत्र में काम कराया, एयरपोर्ट बनवाने को बोला था। यहां देखो पेड़ आ गए, एयरपोर्ट कहां है? नहीं ना, हमारी सरकार लेकर आओ। पूरा विकास का काम किया जाएगा और बिहार से लेकर दिल्ली तक हमारी सरकार चलेगी।’

बच्चे को पर्यावरण को लेकर किया सचेत

इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने बच्चे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खूब पेड़ लगाया करो। जिस पर बच्चे की ओर से कहा गया कि वह खूब पेड़ लगाता है, इसके साथ ही उसने बताया कि पेड़ को काटना नहीं चाहिए। जिसको सुनते ही तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, ‘हां, अगर हम लोग पेड़ काट देंगे तो ऑक्सीजन कहां से मिलेगा। अगर पर्यावरण ही नहीं होगा तो मनुष्य कैसे रहेंगे।’

तेज प्रताप यादव ने लिखी ऐसी बात

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है। ये बच्चा इतना प्रभावशाली है, इसकी कलाकारी देखकर मन मोहित हो गया। मैं ऐसे कलाकार का हमेशा साथ दूंगा, बिहार का नाम रोशन कर सकें।’ तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग तरह तरह कमेंट कर रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन

प्राण नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘अद्भुत, 8 वर्ष का बच्चा कक्षा 6 में, ऐसा केवल बिहार में ही मुमकिन है।’ सुरजीत यादव ने लिखा – लो जी बिहार का भविष्य देख लो। रोहित नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि 8 साल का है और कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहा है। देख रहे हो ना विनोद? राजू नाम के एक यूजर ने लिखा – तेज प्रताप जी, आपसे आग्रह है कि ऐसे ही बिहार के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद कीजिए।