राजद ने बिहार में होने जा रहे उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की तो लालू के परिवार में फिर से बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल, इसमें बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम शामिल नहीं था। इससे उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने एक ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली। इसमें उन्होंने मां राबड़ी और बहन मीसा को ढाल बनाकर तेजस्वी पर निशाना साधा।

तेजप्रताप ने शायराना अंदाज में अपने भीतर के मर्म को बयां किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया। मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था। इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए आगे लिखा कि दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी…?

राजद ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 20 नेताओं को जगह दी गई है। परिवार से इसमें लालू और तेजस्वी को ही शामिल किया गया है। तेज प्रताप को यह बात अखरी। हालांकि पहले वह तेजस्वी पर सीधे निशाना साधते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने राबड़ी देवी और मीसा का नाम लेकर तेजस्वी पर हमला बोला है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दी। कुछ तेज प्रताप का समर्थन करते दिखे तो कुछ ने उनका माखौल उड़ाने की कोशिश भी की। नरेश झा ने लिखा- थाम लो भाजपा का हाथ और दिखा दो इन नकली सेक्युलिज्म के ठेकेदारों को श्री कृष्ण भक्त की शक्ति। चंद्रशेखऱ कुमार ने लिखा- आग मैं घी मत डालो भाई क्योंकि बात श्रीकृष्ण जी और उनके शिष्य अर्जुन कि है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा- तेजप्रताप जी बीबी तो छोड़ दिए अब भाई-बाप को मत छोड़ो।

दीपक शाह ने लिखा- आपके साथ बहुत अन्याय हो रहा है। आपके अंदर कला कूट-कूट कर भरा है फिर भी आपको किनारे किया जा रहा है। गुंजन कुमार ने लिखा- आप काम और नाम दोनो बोलता है। लोग काजग के टुकड़ों से भले आपका नाम हटा दें पर लोगो के दिलो से कैसे हटाएंगे…। फैजल नवाज ने लिखा- तेजू भैया तो लग रहा है कि भरी जवानी में आडवाणी बन गए। एक ने लिखा- तेजू भैया पीआईएल फाइल कर दीजीये हम आपके साथ है गर्दा उड़ा देंगे आप बोलिये बस। बिहार वाला के हैंडल से ट्वीट किया गया-तेज भैय्या, ये अन्याय हम नहीं सहेंगे। आप हाथ में कमान लो, गद्दी पर आपका ही अधिकार है।

एक यूजर का कहना था- आप घर लौटिए, परिवार का झगड़ा परिवार में सुलझाए। इसे दसगरदा मत बनाइए। इससे सिर्फ और सिर्फ जग हसाई होगी। परिवार की भी पार्टी की भी। पार्टी में रहकर जोरदार विरोध कीजिए, लेकिन लालू जी को शर्मिंदा मत कीजिए। समरथ के हैंडल से लिखा गया- बहुत हुआ तिरस्कार, तेजू भईया अब करेंगे प्रहार। रह कर नवरात्रे में फलाहार, तेजू भईया करेंगे नई पार्टी का अविष्कार।