Train Tea Viral Video: चाय पीने वालों को ही पता है कि चाय की तलब कैसी होती है। जगह कोई भी हो अगर किसी को चाय की तलब हो रही हो तो इंसान चाय पी ही लेता है। कई बार आपने अपने आस पास के लोगों को ये कहते सुना होगा कि चाय नहीं पी है, इसलिए सिर दुख रहा, चाय पी लूंगा तो ठीक हो जाएगा। ट्रेन से सफर करने के दौरान भी कई बार चाय पीने का मन होता है।
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
सफर के दौरान लोग चाय पीते भी हैं। भले की चाय में घर जैसा स्वाद ना हो लेकिन लोग चाय पी लेते हैं। हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर बहुत संभव है कि आप रेल में वेंडर से खरीदी हुई चाय पीने से जिंदगीभर के लिए तौबा कर लेंगे।
यह भी पढ़ें – कितनी साफ रहती है ट्रेन की 2nd AC कोच की सीट? महिला यात्री ने खुद की सफाई, रिजल्ट देख चौंके यूजर्स
वीडियो देखकर आपको घिन आ जाएगी। आप ये सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि पैसे देने के बावजूद आपको इस कदर धोखा दिया जा रहा है। आखिर कोई कैसे ऐसा कर सकता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ट्रेन की कोच के टॉयलेट में चाय वाली कंटेनर को धो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स टॉयलेट में लगी जेट जिसे लोग मल-मूत्र त्यागने के बाद इंटिमेट एरिया को धोने के लिए यूज करने हैं उससे चाय वाली कंटेनर को धो रहा है। वहीं, उसने कंटेनर भी टॉयलेट की जमीन पर रखा हुआ है, जिसे देखकर ही घिन आ जाना स्वाभाविक है।
वीडियो जिसे कल ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, वो देखते ही देखते वायरल हो गया। 24 घंटे में ही वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने ट्रेन में चाय बेचने वाले वेंडर्स की जवाबदेही तय करने की मांग की है। हालांकि, जनसत्ता.कॉम स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं है। ना ही इसकी सत्यता का दावा करता है।
यह भी पढ़ें – अचानक सामने आ गई ट्रेन, जान बचाने के लिए शख्स ने लगाया हैरान करने वाला जुगाड़, लूंगी लपेटी और चल पड़ा, Video Viral
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “मैं ट्रेन में जा रहा था तो देखा था कि केतली में पानी भरा जा रहा है बाथरूम से।” दूसरे ने लिखा, “आज तक ट्रेन की चाय ना पीने का घमंड है।” तीसरे ने यूजर, “ये मेरे भारत को हमेशा के लिए छोड़ने के कारणों में से एक है। मेरा मतलब है, आप किसी विक्रेता पर भरोसा करके उसकी चाय भी नहीं पी सकते।।”