Tamil Nadu Crime News in Hindi: दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 56 साल के व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी को उसके अत्यधिक पूजा-पाठ करने के कारण हुई बहस के दौरान आग लगा दी। हालांकि, ये उन्होंने जानबूझ कर नहीं किया।
ज्यादा पूजा पाठ के कारण थी बेहद चिढ़
घटना तमिलनाडु के त्रिची जिले के तिरुवेरुम्बुर इलाके में हुई है। आपोरी की पहचान राजेंद्र प्रसाद नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है, जिन्हें अपनी पत्नी हेमा बिंदु की ज्यादा पूजा पाठ के कारण उनसे बेहद चिढ़ थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने परिवार का ध्यान रखने के बजाय प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों में घंटों बिताती थी।
कथित तौर पर, बुधवार रात 11 बजे पूजा करने को लेकर राजेंद्र हेमा से बहस करने लगे। इतनी देर तक पूजा करने के कारण हेमा से गुस्सा होकर, राजेंद्र ने उनसे बहस करना शुरू कर दिया।
बहस के कारण गुस्से से तिलमिलाए राजेंद्र ने कथित तौर पर उस (पत्नी) पर पेट्रोल डाला जो उन्होंने बाइक में भरने के लिए एक बोतल में रखा हुआ था। लेकिन उन्होंने पत्नी को आग नहीं लगाई।
आग पास ही में रखे दीपक की लौ से लग गई
पेट्रोल में आग पास ही में रखे दीपक की लौ से लग गई। ऐसे में दोनों पति-पत्नी आग में फंस गए। उन दोनों को बचाने के लिए उनके बेटे गुणसेकर और गुरुसामी आए। हालांकि, माता-पिता को बचाने के दौरान वे भी झुलस गए। पड़ोसियों की मदद से चारों को अस्पताल ले जाया गया।
चारों को त्रिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजेंद्र और हेमा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी घटना में नवलपट्टू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।