एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से इसलिए रोका जा रहा है क्योंकि वह राजनीति कर रही हैं। उनकी इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भड़कते हुए कहा कि जो केवल एक तरफ़ा बात करते हैं, वो सरकार के पिट्ठू होते हैं।
न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में चल रही डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक तरफ लखीमपुर में मातम है और दूसरी तरफ लखनऊ में जश्न मनाया जा रहा है। इतनी बेशर्मी कहां से लाते हैं मोदी जी? उनकी इस बात पर एंकर अमीश देवगन ने रोकते हुए कहा कि वहां पर नेताओं को रोका गया था। किसान नेताओं को जाने दिया गया।
उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि आप वहां पर राजनीति करने जा रहे हैं इसलिए आपको रोका जा रहा है। अगर आप किसान नेता हैं तो जा सकते हैं। राकेश टिकैत वहां पर गए…किसान यूनियन के भी सब लोग वहां पर गए, लेकिन प्रियंका गांधी वहां पर राजनीति के लिए जा रही थी। एंकर ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेते हुए कहा प्रियंका गांधी को वहां भी जाना चाहिए।
उनकी बात पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार के आंसू पोछने जा रही थी…वहां जश्न मनाने नहीं जा रही थी। आपको गाड़ी के नीचे रौंदते हुए किसान नजर नहीं आ रहे हैं। आप उस गाड़ी को डिसबैलेंस बता रहे हैं। अगर वह गाड़ी डिसबैलेंस होती तो सड़क के किनारे चल रही होती। आप कह रहे हैं कि यूपी पुलिस जांच करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर से सवाल पूछा कि अगर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बर्खास्त नहीं किए जाएंगे तब तक निष्पक्ष जांच हो पाएगी? इतने सालों से आप पत्रकारिता कर रहे हैं। मुझे इस सवाल का जवाब दीजिए? एक तरफ़ा बात मत करिए पत्रकार को सिक्के के दोनों पहलू दिखाने चाहिए, जो केवल एक तरफ़ा बात करते हैं, वो पत्रकार नहीं सरकार के पिट्ठू होते हैं।