उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका देकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, बीजेपी पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रुपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा।
समाजवादी पार्टी की हार पर क्या बोले मौर्य?: अब जब यूपी में समाजवादी पार्टी चुनाव हार चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि “जनता का जनादेश जो भी आया, हम उसका सम्मान करते हैं। रही बात, जीत और हार की तो ये लोकतंत्र के दो पहलू हैं। मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। मैं चुनाव हारा हूं लेकिन हिम्मत और हौसला नहीं हारा हूं।” स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर मैं भाजपा से अलग हुआ था, उन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा।”
“बीजेपी छोड़ने पर मुझे कोई मलाल नहीं”: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ा है, विधायकों की संख्या भी बढ़ी है। समाजवादी पार्टी की ताकत अब और बढ़ गई है।” मौर्य ने कहा कि “क्यों हारें हैं, क्यों जीतें हैं। इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। इस पर हम सभी बैठकर बात करेंगे तब ये साफ हो पायेगा। सपा नेता ने कहा कि “बीजेपी में मेरी बात नहीं मानी गई थी इसलिए मुझे भाजपा छोड़ना पड़ा, मुझे इसका कोई मलाल भी नहीं है।”
सांप और नेवला वाले बयान पर दी सफाई: सांप और नेवला वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “अगर मैं चुनाव जीत गया होता तो जो मैंने कहा था वो आज लागू हो गया होता। नहीं जीत पाया हूं इसलिए जो भी मैंने कहा था उस पर सवाल खड़ा ही होगा। नेवला हमेशा ही बड़ा होता है लेकिन सांप और नाग मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिए।”
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी के ही सुरेंद्र कुशवाहा ने 45633 वोटों के अंतर से हराया है। स्वामी को कुल 69710 वोट मिले जबकि बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा को 115343 वोट मिले थे।