शुरू होने के बाद से ही लखनऊ में बना लुलु मॉल विवादों में छाया हुआ है। उद्घाटन के कुछ दिन बाद मॉल में कुछ लोगों ने जाकर नमाज पढ़ी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया। कुछ हिंदू संगठनों के लोग मॉल के अन्दर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ गए थे। अब सीएम योगी ने लोगों से विवाद से दूर रहने की चेतावनी दी है। वहीं इसी बीच स्वामी परमहंस आचार्य लुलु मॉल में एंट्री को लेकर पुलिस से भिड़ गये।

स्वामी परमहंस आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह लुलु मॉल में एंट्री को लेकर पुलिसकर्मियों से भिड़ गये। आचार्य का कहना था कि बिना इजाजत के मॉल के अन्दर नमाज पढ़ी गई है। हम इस जगह को मंत्र पढ़कर शुद्ध करेंगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी पर भड़कते हुए कहा कि ‘दूर रहिये, भारत देश में ही भगवा का अपमान हो रहा है!’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: शाहिदुर रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुस्लिम राष्ट्र की मांग करना अपराध है तो हिन्दू राष्ट्र की मांग करना भी अपराध है और जो हिन्दू राष्ट्र कि मांग करे, उसे जेल भेजना चाहिए। कमाल अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर कोई मुस्लिम इस तरह की भाषा का प्रयोग करता तो उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल किसी भी जवान का खून अब तक खौल गया होता। लेकिन सामने खड़ा व्यक्ति भगवा पहना हुआ है तो हिम्मत नहीं हो रही है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘इन्होने तो बाल्टी ही बोला था? ये तो कप में भी समाधि ले सकते हैं।’ हुसैन सरकार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बाबा को अब मॉल में समाधि ले लेनी चाहिए।’ राजेंद्र चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब माननीय मुख्यमंत्री जी ने कह दिया कि माॅल को लेकर माहौल खराब नहीं होना चाहिए। फिर ये बाबा लोग क्यों ऐसा कर रहे हैं ? क्या UP को बदनाम करने की कोई साजिश तो नहीं?’

यहां देखिए वीडियो

संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सब हो रहा है उत्तर प्रदेश की राजधानी में, ऐसे ही चलता रहा तो कहीं वो माल बंद ना कर दें और बाकी भी यहां बिजनेस करने से मना कर देंगे।’ विशाल सिंह बघेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मॉल को धर्म का चोला पहनाओ और यह देखकर सब यूपी में इन्वेस्ट करने आएंगे कभी भी नहीं।’

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि लुलु मॉल को लेकर राजनीति करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी बीच पुलिस ने मॉल में नमाज पढने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.।