राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। प्रियंका ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को कायर बताते हुए कहा कि मुझे भी जेल में डाल दो। उन्होंने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री कायर हैं। लगा दो केस मुझ पर, मुझे भी जेल में डाल दो लेकिन सच्चाई यही है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है। प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान पर स्वामी चक्रपाणि महाराज भड़क गए तो कांग्रेस नेता ने उन्हें जवाब दिया है।

स्वामी चक्रपाणि ने प्रियंका गांधी के बयान पर क्या कहा?

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रियंका गांधी के बयान पर ट्वीट किया कि क्या देश में जंगलराज है? फिर एजेंसिया कहां सो रही है, जब देश के चुने हुए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका गांधीजी द्वारा सार्वजनिक मंच से “कायर” शब्द का प्रयोग हो रहा, क्या यह देश का अपमान नही है? इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि थोड़ी “बहादुरी” दिखाइये प्रभु, ये इंदिरा की “पोती” है “केस” दर्ज़ होने से नहीं डरती।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सीमा प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री की आलोचना देश का अपमान कैसे हो गई, मतलब कुछ भी। नितेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि बाबा जी मनमोहन सिंह जी भी इस देश के प्रधानमंत्री थे जब उनके लिए सब कुछ बोला गया तो आप कहा थे? एक यूजर ने लिखा नहीं ये देश का अपमान नहीं है, वो देश के प्रधानमंत्री हैं, भगवान नहीं है। रामस्वरूप नाम के यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री का अपमान कैसे हो गया, सच को बस सच कहा गया है।

एक यूजर ने लिखा कि आचार्य जी प्रियंका गांधी से कहिए कि अमेठी से जाकर चुनाव लड़ लें, जनता तय कर देगी कौन कायर है कौन हिम्मती है। @shiptrained यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, आप सारे परिवार के व्यक्तियों को क्यों उकसा रहे हैं? क्या आप चाहते हैं सब के सब लो जेल हो जाए? उचित सलाह दीजिए। भावेश नाम के यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, इंदिरा जी की पोती हैं इसलिए इनकी जवाबदेही भी दूसरे से ज्यादा है। इनको अपने भाषा पर संयम रखना चाहिए।

बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने एकजुट होकर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि मेरे परिवार के खून ने इस देश में लोकतंत्र को मजबूत किया है। हम इस देश के लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी। अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डरा सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम डरने वाले नहीं हैं।