पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की सीएम रह चुकीं दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बांसुरी स्वराज ने इसके किये पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया है। वहीं, बांसुरी स्वराज को मिली जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने बीजेपी पर परिवारवाद को लेकर सवाल उठाये हैं, कुछ यूज़र्स ने बांसुरी को बधाई दते हुए कहा कि वह आगे अपनी मां की तरह काम करें।
सुषमा स्वराज की बेटी को दिल्ली बीजेपी में मिला यह पद
बांसुरी स्वराज को प्रदेश बीजेपी में लीगल सेल का को-कन्वीनर बनाया गया है। दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि वह बीजेपी को मजबूत करेंगी। बांसुरी स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट से नियुक्ति पत्र की फोटो शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी महासचिव बीएल संतोष, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी दिल्ली को धन्यवाद दिया है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने बीजेपी पर उठाए सवाल
@SamajseviAmrita नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि न न भाजपा में वंशवाद होता ही नहीं है, किसी और की बेटी हो सकती है, खबर पुष्ट की जाए। @NiralaChandan1 नाम के एक यूजर ने कहा- इसमें कुछ भी परिवारवाद जैसा नही है, अभी भक्त मुंह में दही जमाकर कोने में से देखकर यही बोल रहे होंगे। @shahdanwhoop नाम के एक यूजर लिखते हैं कि खबरदार अगर किसी ने वंशवाद जैसे शब्द इस्तेमाल किए तो। @yu34303527 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुआ लिखा- बीजेपी बिलकुल भी परिवार वादी पार्टी नहीं है, ये भारत के मा. प्रधानमंत्री जी कहते हैं।
@TheHumanVibes नाम के एक यूजर ने कहा- लेकिन परिवारवाद तो केवल कांग्रेस में होता है? @msk1984msk1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये परिवारवाद की राजनीति नहीं है मित्रों। @ArpitRaikwar1 नाम के एक यूजर ने लिखा,’वंशवाद, नही कह सकते इन्हें। ये अपनी मेहनत और कुशलता के बल पर इस मुकाम तक पहुंची हैं। कांग्रेस में तो वंशवाद है ही…खैर। @Delhiite_नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये बीजेपी परिवारवाद से लड़ रही है।
परिवारवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला था हमला
पीएम नरेंद्र मोदी परिवारवाद को लेकर अक्सर ही कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते नजर आते हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2022 को लाल किले के प्राचीर से परिवारवाद के खिलाफ कहा था,’परिवारवाद की छाया देशी की कई संस्थाओं में है। हमारी कई संस्थाएं परिवार के शासन से प्रभावित हैं…यह हमारी प्रतिभा और राष्ट्र की क्षमताओं को नुकसान पहुंचाती हैं और भ्रष्टाचार को जन्म देती हैं।’ इसके साथ उन्होंने कहा था कि जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ़ राजनीति की बात कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है।