यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। एक तरफ सत्ता पर काबिज बीजेपी का दावा है कि उनके द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए गए हैं वहीं विपक्षी दल बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इसी विषय को लेकर एक समाचार चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर ने कांग्रेस नेता अजय वर्मा से कहा कि आपके नेता पंजाब में रैली बोलकर छुट्टी मनाने चले जाते हैं। कांग्रेस नेता ने इसका जवाब दिया।
दरअसल यह डिबेट टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने अपनी बात की शुरुआत में कहा – अगर किसी एग्जाम से पहले कोई बच्चा हर तरफ से तैयारी करता है तो वह उसकी बेचैनी होगी या फिर अपने एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी कर रहा है? आपके यहां पंजाब में रैली बोलकर नेता छुट्टी मनाने चले जाते हैं। सबका अपना तरीका है?
कांग्रेस नेता अजय वर्मा ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान खतरे में है, यह पाठ्यक्रम अभी नया आया है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ” राहुल गांधी के माथे पर किसी कांग्रेसी ने मजाक से टॉर्च मार दिया था तो उनकी जान को खतरा बता दिया गया। आप के नेता जा कर रोने लगे थे… और कहने लगे थे कि हमारे राहुल बाबा पर खतरा आ गया है।
कांग्रेस नेता की बात पर एंकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप का बयान बहुत हल्का दिख रहा है। जब कोई प्रधानमंत्री बॉर्डर के आस पास जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कहां से उनको खतरा हो सकता है। आप इस पर आरोप लगाए कि बीजेपी के लिए ये नया पाठ्यक्रम आया है तो मुझे इस पर कोई जवाब नहीं देना है।
एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह बात अपनी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को समझाइए जो कह रही थी कि मुझे यह सुनकर डर लग गया था कि पीएम की जान खतरे में थी। सोनिया गांधी को समझाइए जो जांच की रिपोर्ट मांग रही हैं। उनसे कहिए कि बीजेपी का नया पाठ्यक्रम आया है उसे आप मत पढ़िए। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हाल में ही एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पंजाब पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही उनकी रैली कैंसिल कर दी गई थी।