भारत में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन इसकी आड़ में तमाम पार्टियां अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी हुई है। जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर ही ट्वीट करते हुए पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा कि सिलेबस कोई भी हो, प्रश्न कैसा भी हो, भाजपा हर जगह एक ही उत्तर लिख कर आ जाती है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश चुनाव तक अब नफ़रत फैलाने का कारोबार चरम पर रहेगा। दिल थाम कर बैठिए, अभी बहुत कुछ झेलना है।

उनके इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि अच्छा बंगाल में चुनाव खत्म होते ही बंगाल ख़तरे से बाहर कैसे आ गया? और बंगाल से ये खतरा अचानक उत्तर प्रदेश कैसे पहुंच गया? @LyRajesh टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जी यूपी महत्वपूर्ण राज्य है अकेले हिंदू मुस्लिम ही नहीं होगा, खेल देखिए जम्मू में आतंकी हमला हो गया है। ना जाने आतंकियों को कौन बताता है कि चुनाव होने वाले हैं। फुर्सत में सोचिएगा।

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के केबिन में एसी और कारपेट देख छिड़ी बहस, कुछ कर रहे ट्रोल तो कुछ बचाव में उतरे )

एक यूजर ने लिखा कि हिन्दू तब तक खतरे में रहेगा जब तक कि यूपी चुनाव के नतीजे ना आ जाए। @shivsagar1106 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘सरहद पर तनाव शुरू हो रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू हो रहा है’।

बता दें कि योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य विधि आयोग ने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अन्य राजनीतिक दलों का कहना है कि योगी सरकार प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है।

(Read Also: ‘तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या..?’, उस औरत की बात ऐसी चुभी कि डॉक्टरी छोड़ IAS बन गईं प्रियंका शुक्ला)