पंजाब में तमाम सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री अपनी पहली बैठक में किसानों को राहत देते हुए फैसला लिया है कि किसान जमीन से निशुल्क रेत खनन कर सकेंगे। इस तरह के कई मुख्य निर्णय उनकी ओर से लिए गए। इन्हीं मुद्दों पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके साहब और गृह मंत्री तो महिलाओं जासूसी कराते हैं। राजनीतिक विश्लेषक शुभ्रास्था ने उन पर पलटवार भी किया।

न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में हो रही इस डिबेट के दौरान शुभ्रास्था ने कांग्रेस पर दलित राजनीति को लेकर कई आरोप लगाए। जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुछ तथ्य के साथ मैं बताना चाहूंगी कि… उन्होंने बीच में ही एंकर से यह भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं जैसे आप दूसरों के वक्तव्य के बीच में टोका टोकी नहीं करते हैं वैसे मेरे साथ भी करेंगे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी की 17 जगह सरकार है। एक भी दलित मुख्यमंत्री क्यों नहीं है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमने दलित मुख्यमंत्री बना दिया तो यह सवाल कर रहे हैं कि पहले क्यों नहीं बनाया? हम तो कहते हैं कि अगर अब शुरुआत हुई है तो उसका स्वागत करिए। उन्होंने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह पर लगे मी टू के आरोपों पर कहा कि उस पर को जो निर्णय देगा हम उसका स्वागत करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि लेकिन मी टू केस की बात भाजपा के समर्थकों को नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सदानंद कौन है यह सब जानते हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं की जासूसी साहब और उनके गृह मंत्री ने कराई थी। इस पर आप मत जाइए क्योंकि यह आपके लिए गलत दांव पड़ जाएगा। उन्होंने इस डिबेट के दौरान हाथरस रेप कांड की बात करते हुए कहा कि वह भी तो फ्रंट पेज पर था। उस समय तो भाजपा के समर्थकों के और प्रवक्ताओं के मुंह में दही जम गई थी।

सुप्रिया श्रीनेत के लगाए गए इन आरोपों पर राजनीतिक विश्लेषक शुभ्रास्था ने पलटवार करते हुए कहा कि आपकी याददाश्त कमजोर है। आपको कुछ याद नहीं रहता है। आप लगातार ऐसी चीजें बोले जा रही हैं जिसका सच से कोई लेना देना नहीं है। आप ऐसी बातें बोल रही हैं जिसमें तथ्य नाम की कोई चीज नहीं है तो मैं बैठकर आपकी बात नहीं सुनूंगी। उन्होंने एंकर अमीश देवगन से कहा कि मैंने जो भी हाथरस कांड पर बोला है वह आप निकाल कर चलाइए। शुभ्रास्था इस बात पर एंकर ने कहा कि मैं हाथरस पर डिबेट नहीं कर रहा हूं। मेरी डिबेट पंजाब सरकार पर है।