कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह लोग महात्मा गांधी के हत्यारों को फॉलो करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अयोध्या में मंदिर निर्माण के बहाने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं।
एक टीवी चैनल के डिबेट में एंकर ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए सवाल पूछा कि उन्होंने कहा था कि माता की शक्तियां कम हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी नीतियों से… क्या आपको लगता है किसी मां की शक्ति कभी कम हो सकती हैं? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बहुत बढ़िया सवाल है मैं आपसे इससे अच्छे सवालों की अपेक्षा भी नहीं करती हूं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कहने लगीं कि आजाद भारत से पहले प्रभु राम का नाम सबसे ज्यादा किसने आत्मसात किया था? मेरे अनुसार वह नाम महात्मा गांधी का है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के हत्यारों के साथ बीजेपी खड़ी है। महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को इनके शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर तक फॉलो करते हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर कहा कि ये लोग वहां मंदिर के नाम पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं। इनका सारा कच्चा चिट्ठा निकाल कर दे दिया गया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह राम के नाम पर भी लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। हम लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया जिससे भारतीय जनता पार्टी वहां पर प्रॉपर्टी डीलिंग करने का काम कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर के देवी मां वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि लड़कियां ही मां दुर्गा का स्वरूप होती हैं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि लेकिन उत्तर प्रदेश में जब एक लड़की का रेप होता है तो पूरा का पूरा प्रशासन..पूरे के पूरे प्रवक्ता…पूरी की पूरी मंडली सूचना सलाहकारों की..यह कहने में लग जाती है कि रेप हुआ ही नहीं है, लेकिन जब सीबीआई की चार्जशीट हाथरस से आई तो क्या उसके बाद किसी एक ने भी माफी मांगी। किसी एक भी अफसर का तबादला हुआ?