यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो ट्वीट की। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर होने लगी। इसी विषय पर आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में चर्चा हो रही थी। जिस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा – मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर लगा कर यह प्रूफ करना पड़ रहा है कि हमारे बीच में सब चंगा है। मैं तो बीजेपी से कहूंगी कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री ने गमछा डाला हुआ है वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने शॉल डाली हुई है। श्रीनेत ने आगे कहा कि भगवान जाने इनकी तस्वीरें कब की हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं बीजेपी के सूचना सलाहकारों की मंडली को कहूंगी कि एक ही तस्वीर को अलग अलग एंगल से शूट करके लगा देते। जिससे यह ना दिखता की यह जबरन लगाई हुई तस्वीरें हैं। उन्होंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने साफ संकेत दिए थे कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नहीं बल्कि कमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इनके पार्टी में हो रही तनातनी की जानकारी सबको है इसलिए योगी आदित्यनाथ को ऐसी तस्वीरें शेयर करनी पड़ रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि वह संत समाज से आते हैं। उनको यह साबित करना पड़ रहा है कि मेरी कुर्सी बची हुई है। उन्होंने डिबेट में मौजूद योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी से कहा कि मीडिया मैनेजमेंट करना अच्छी बात है लेकिन उसे समझदारी से करना चाहिए जिससे नुक्ताचीनी ना की जा सके।
श्रीनेत ने पीएम मोदी के यूपी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह प्रशासनिक कामों के लिए यूपी आए हैं, उन्हें वही करना चाहिए। उन्होंने किसान बिल वापसी को लेकर कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेना इनकी सरकार की घबराहट को दिखाता है। गौरतलब है कि सीएम योगी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तंज हुए लिखा था कि दुनिया की खातिर सियासत में कभी यूं ही करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रखकर हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।